उत्तर प्रदेश: घरेलू विवाद से नाराज शख्स ने 3 बेटियों को नदी में फेंका, गिरफ्तार

0

कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले के धनघटा इलाके में सोमवार को एक व्यक्ति ने कथित रूप से घरेलू विवाद को लेकर अपनी तीन बेटियों को घाघरा नदी में फेंक दिया।

उत्तर प्रदेश
प्रतीकात्मक तस्वीर

पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि सरफराज नाम का व्यक्ति अपने मित्र नीरज की मदद से मोटरसाइकिल पर अपनी बेटियों सना (सात), सबा (चार) और शमा (दो) को घाघरा नदी के बिरहर घाट पर लाया और तीनों बच्चियों को एक-एक कर नदी में फेंक दिया।

उन्होंने बताया कि आसपास मौजूद कुछ ग्रामीणों ने नदी में कूदकर बच्चियों को बचाने की कोशिश की लेकिन वे नाकाम रहे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लड़कियों की तलाश शुरू करवाई लेकिन अभी तक किसी का कुछ पता नहीं चला।

सिंह ने बताया कि पुलिस ने सरफराज और उसके मित्र नीरज को गिरफ्तार कर लिया है। सरफराज करीब 20 दिन पहले मुंबई से लौटा था और वह नशे का आदी है। वारदात के पीछे घरेलू विवाद बताया जाता है। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Previous articleArvind Kejriwal seals Delhi borders for one week, seeks suggestions from public on future course of action
Next article“Gone too soon”: Indian Idol judge Neha Kakkar, actor Salman Khan pay emotional tributes to Wajid Khan of Sajid-Wajid music director duo fame