VIDEO: कर्नाटक के IAS अधिकारी शशिकांत सेंथिल के इस्तीफे पर BJP सांसद अनंत कुमार हेगड़े के बिगड़े बोल, पाकिस्तान जाने की दी सलाह

0

अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने कर्नाटक में आईएएस अधिकारी शशिकांत सेंथिल के इस्तीफे को ‘‘अहंकार में उठाया गया कदम’’ करार दिया और उनसे पाकिस्तान चले जाने को कहा। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश में कहा कि इससे बड़ा राष्ट्रद्रोह और कोई नहीं हो सकता कि एक आईएएस अधिकारी बहुमत के आधार पर लिए गए केंद्र और संसद के फैसले पर सवाल उठाए।

अनंत कुमार हेगड़े
पाइल फोटो: अनंत कुमार हेगड़े और शशिकांत सेंथिल

बता दें कि, दक्षिण कन्नड़ जिले में डिप्टी कमिश्नर पर तैनात आईएएस अधिकारी शशिकांत सेंथिल ने छह सितंबर को भारतीय प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा देते हुए एक पत्र में कहा था कि ‘‘लोकतंत्र का निर्माण करने वाले मौलिक सिद्धांतों से अभूतपूर्व तरीके से समझौता किया जा रहा है।’’ 40 साल के शशिकांत सेंथिल तमिलनाडु के रहने वाले हैं। उन्होंने 2009 से 2012 के बेल्लारी में सहायक आयुक्त के रूप में काम किया था।

भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने सेंथिल पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘उन्हें पहली चीज यह करनी चाहिए कि उन्हें उन लोगों के साथ पाकिस्तान चले जाना चाहिए, जो उनके इस कदम का समर्थन कर रहे हैं। यह एक आसान काम है और एक स्थायी समाधान भी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘देश को नष्ट करने के बजाए उन्हें वहां चले जाना चाहिए और देश एवं सरकार के खिलाफ अपने संघर्ष को जारी रखना चाहिए।’’

भाजपा सांसद ने दावा किया कि सेंथिल का इस्तीफा कोई छोटी बात नहीं है, बल्कि यह ‘‘अहंकार में उठाया गया कदम’’ है और ‘‘अशिष्टता’’ है क्योंकि उन्होंने बहुमत के आधार पर उठाए गए सरकार के फैसले पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को उनके खिलाफ तत्काल कदम उठाना चाहिए। राज्यपाल के पास अधिकार है और लोग भी ऐसा ही चाहते हैं।’’

हेगड़े ने ट्वीट किया, ‘‘यदि यह व्यक्ति निष्कर्ष निकालता है कि केंद्र सरकार फासीवादी है, तो हमें भी उन्हें एक और ऐसा ‘‘गद्दार’’ कहने की आजादी है जिन्हें भुगतान किया जा रहा है और जो उन्हें असल में भुगतान करने वालों के इशारे पर नाच रहे हैं।’’

भाजपा सांसद का जवाब देते हुए सेंथिल ने कहा, ‘‘ वह (हेगड़े) मुझे पाकिस्तान जाने को कह रहे हैं। उनका यह बयान ही उनकी असलियत दर्शाता है। यदि वह मुझे यह प्रश्न पूछ सकते हैं, तो आप समझ सकते हैं कि आम लोगों के साथ कल क्या होगा।’’ (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleAmitabh Bachchan stunned as KBC contestant squanders chance to win Rs 1 crore despite knowing correct answer
Next articleChandrababu Naidu, son Nara Lokesh placed under house arrest along with scores of TDP leaders across Andhra Pradesh