जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमले में अमरनाथ यात्रा पर गए सात यात्रियों की मौत हो गई। बताया गया कि इस हमले में लगभग 15 यात्री घायल हो गये हैं।
आतंकियों ने पुलिस पार्टी को भी निशाना बनाया, शुरुआती जानकारी के अनुसार तीन अलग-अलग जगहों पर आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों को निशाना बनाया है। आतंकवादियों ने श्रद्धालुओं की गाड़ी पर भी हमला किया।
खबरों के मुताबिक मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। हमला सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाकर किया गया था। बस यात्रियों को मिली सुरक्षा का हिस्सा नहीं थी।
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ऐसी घटनाओं की जितनी भी निंदा की जाए कम है. उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति सहानुभूति जताई है।
Every right thinking Kashmiri must today condemn the killing of the Amarnath yatris and say, unequivocally – this is #NotInMyName
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) July 10, 2017
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, आतंकी हमले के बाद श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर यातायात बंद है। बता दें कि सुरक्षा एजेंसियों ने पहले ही अमरनाथ यात्रा पर आतंकी खतरे को लेकर आगाह किया था।