अमरनाथ यात्रा पर बड़ा आतंकी हमला, 7 तीर्थयात्रियों की मौत, 15 घायल

0

जम्‍मू कश्‍मीर के अनंतनाग में आतंकी हमले में अमरनाथ यात्रा पर गए सात यात्रियों की मौत हो गई। बताया गया कि इस हमले में लगभग 15 यात्री घायल हो गये हैं।

आतंकियों ने पुलिस पार्टी को भी निशाना बनाया, शुरुआती जानकारी के अनुसार तीन अलग-अलग जगहों पर आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों को निशाना बनाया है। आतंकवादियों ने श्रद्धालुओं की गाड़ी पर भी हमला किया।

खबरों के मुताबिक मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। हमला सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाकर किया गया था। बस यात्रियों को मिली सुरक्षा का हिस्‍सा नहीं थी।

जम्‍मू कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला ने कहा कि ऐसी घटनाओं की जितनी भी निंदा की जाए कम है. उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति सहानुभूति जताई है।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, आतंकी हमले के बाद श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर यातायात बंद है। बता दें कि सुरक्षा एजेंसियों ने पहले ही अमरनाथ यात्रा पर आतंकी खतरे को लेकर आगाह किया था।

Previous articleIt is my job to be informed on critical issues: Rahul Gandhi on meeting with Chinese envoy
Next articleFire breaks out at Mukesh Ambani’s Antilia building in Mumbai