जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सोमवार(10 जुलाई) को पाक परस्त आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों की बस पर हमला कर दिया। इसमें सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 32 अन्य घायल हो गए हैं। मरने वाले सभी श्रद्धालु गुजरात के रहने वाले हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह हमला रात करीब 8:20 बजे हुआ, घायलों में से कई की हालत नाजुक बनी हुई है। श्रद्धालु अमरनाथ गुफा के दर्शन करके वापस लौट रहे थे। इसी दौरान आतंकियों ने बस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। हमले के बाद एहतियात के तौर पर जम्मू-श्रीनगर हाईवे को बंद कर दिया गया है।
ख़बर के मुताबिक, साथ ही पुलिस ने दावा किया कि बस चालक ने तीर्थयात्रा के नियमों का उल्लंघन किया क्योंकि रात सात बजे के बाद किसी यात्रा वाहन को राजमार्ग पर चलने की अनुमति नहीं होती है। साथ ही पुलिस का कहना है कि आतंकियों के निशाने पर अमरनाथ यात्री नहीं थे, यह हमला सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाकर किया गया।
बता दें कि, पिछले साल हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद से ही घाटी में हालात खराब हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने पहले ही अमरनाथ यात्रा पर आतंकी खतरे को लेकर आगाह किया था। अमरनाथ यात्रा की जबरदस्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों के करीब 40 हजार जवानों को यात्रा की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। लेकिन इसके बावजूद आतंकी अपने मंसूबे में कामयाब हो गए।
वहीं दूसरी और अनंतनाग में श्रद्धालुओं पर हमले के बाद बॉलिबुड स्टार के साथ देश के कई दिग्गज नेता भी इस हमले की कड़ी निंदा कर रहें है। साथ ही सोशल मीडिया पर कई लोगों ने पीएम मोदी से इस हमले पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के सवाल भी उठा रहें है।
अनंतनाग हमले के बाद मेरे समझ में ऐ नही आ रहा की मोदी सरकार आतंक के साथ है या उसके खिलाफ अगर किसी भक्त के समझ मे आ जाए तो हमे भी समझाए….?
— jaydip dwivedi (@jaydipdwivedi2) July 10, 2017
अमरनाथ यात्रियों पर हमला मोदी सरकार की नाकामी है
— Dr. Vinod Dixit (@dixitvinod167) July 11, 2017
अमरनाथ यात्रा में सुरक्षा चूक के लिए मोदी-मुफ़्ती सरकार को ज़िम्मेदारी लेते हुए देश से माफी माँगनी चाहिए।है हिम्मत ? #AmarnathTerrorAttack
— Vinod Kapri (@vinodkapri) July 11, 2017
40 हजार जवानों की सुरक्षा में भी #अमरनाथ यात्रा पर #हमला हो गया.
तो 4 जवानों की सुरक्षा वाले #नेताओं पर #हमला क्यों नही होता?#AmarnathYatra pic.twitter.com/skpZprdemE— Gaurav Singhal (@gau944) July 11, 2017
For once.. I wont't care today what ppl like Barkha, Shekhar, Rajdeep etc say.. I really want to see what our PM & govt do. #AmarnathYatra
— Paresh Rawal fan (@Babu_Bhaiyaa) July 10, 2017
कभी अमरनाथ यात्रा पर हमला कभी सेना के काफिले पर हमला कभी मानसरोवर यात्रा रद्द कभी पठानकोट दर्द यह देखने के बाद आंसू नही निकलते आह निकलती? pic.twitter.com/CfDIIXfTmV
— Mayank sethi (@Mayankforbjp) July 11, 2017
अमरनाथ यात्रियों को निशाना बनाकर आतंकियों ने कायरता का परिचय दिया है. हां भई, बहादुर तो केवल कड़े शब्दों में निंदा करने वाले हैं.
— Anuraag Muskaan (@anuraagmuskaan) July 10, 2017
अमरनाथ यात्रियो पर आंतकवादी हमले के बाद कश्मीर मे राष्ट्रपति शासन लगाने मे देरी क्यों???यह हमला सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल है??
— Azad Swaraj1 (@AzadSwaraj1) July 10, 2017
अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला घोर निंदनीय व कायरता पूर्ण कार्यवाही है केंद्र सरकार इन कायर आतंकियों से सख्ती से निपटे।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) July 10, 2017
अनंतनाग का हमला संवेदना व्यक्त करने से हल नही होगा,देश को बदला लेना होगा, सरकार बयान देकर नही बच सकती।
— Nandlal Kanojia (@NandlalKshitiz) July 11, 2017
आतंकवाद से लड़ने में मोदी सरकार पूरी तरह से नाकामयाब रही है अनंतनाग की घटना इसका एक और उधारन है । #अमरनाथ #Anantnag #AmarnathYatra
— Mahinwal (@itsmahinwal) July 10, 2017