VIDEO: लाइव डिबेट के दौरान आज तक और अंजना ओम कश्यप पर भड़की अलका लांबा, कहा चैनल एजेंडा चला रहा है और शो से किया बायकॉट

0

आम आदमी पार्टी (आप) छोड़कर हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुई अलका लांबा का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अलका लांबा आजतक के लाइव शो में दिख रही है। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स अलका लांबा की जमकर तारीफ कर रहे है। वहीं, आज तक और शो की एंकरिंग कर रहीं अंजना ओम कश्यप को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

अंजना ओम कश्यप
फाइल फोटो: अलका लांबा और अंजना ओम कश्यप

दरअसल, अलका लांबा आज तक के जिस लाइव डिबेट में शामिल हुई थी, उस डिबेट का मुद्दा था भारत में बढ़ते महिलाओं के प्रति अपराध। इसी मुद्दे पर बात करते हुए अलका लांबा ने हैदाराबाद की 26 वर्षीय महिला डॉक्टर गैंगरेप और हत्या मामले में एंकर अंजना ओम कश्यप को चुप कराया दिया। लाइव टीवी शो का नाम था-हल्ला बोल। डिबेट के दौरान अंजना ओम कशयप और अलका लांबा के बीच बलात्कार पीड़िता का नाम ना लेने को लेकर बहस हो गई। अलका लांबा का कहना था कि जिन लोगों ने भी प्रियंका रेड्डी का नाम लेकर हैशटैग चलाया उनको जेल भेजा जाना चाहिए। इस लाइव टीवी शो में निर्भया की मां भी थी।

जिसके बाद अंजना ओम कशयप ने उनकी बात काटने की कोशिश की तब अलका लांबा ने चीखते हुए कहा कि आज तक का अपना एजेंडा है जिसकी वजह से कांग्रेस ने आज तक पर आना बंद कर दिया है पर आज मैं महिला होने के नाते महिलाओं की आवाज़ उठाने आई हूं और उसके बाद अलका लांबा ने उन्नाव से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से लेकर भाजपा के पूर्व गृह मंत्री चिन्मयानंद तक कि पोल खोल कर रख दी। इस दौरान शो में मौजूद दर्शक तालियां बजाने लगे। जिसके बाद अंजना, अलका को जल्दी से अपनी बात खत्म करने के मजबूर करने लगी। तब अलका ने कहा कि हमें शर्म आती है अंजना तुम पर और आज तक पर भी और यह कहते हुए अलका लांबा डिबेट छोड़ कर चली गई।

लाइव शो में अलका ने जिस तरीके से अपनी बात रखते हुए एंकर अंजना ओम कश्यप को धोया है, ट्विटर पर उसे कई लोगों ने शेयर किया है। कई ट्विटर यूजर का कहना है कि आज तक किसी नेता ने ‘आज तक’ की अंजना ओम को चुप नहीं करवाया लेकिन अलका लांबा ने ऐसा कर दिखाया है। सोशल मीडिया यूजर्स अलका लांबा की जमकर तारीफ कर रहे है।

Previous article“ज़मी पर बहते ख़ून का हिसाब चाहता हूं, मैं अब गुलाब नहीं इंक़लाब चाहता हूं”
Next articleहैदराबाद रेप पीड़िता की पहचान उजागर करने पर मीडिया घरानों के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर