देश भर में तेजी से पांव पसार चुके कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने पूरे भारत में कोहराम मचा रखा है। दिल्ली समेत कुछ राज्यों से ऐसी तस्वारें और वीडियों भी सामने आ रही है जिसे देखकर आपकी रूहें कांप उठेगी। एक तरफ जहां मेडिकल सुविधाओं के अभाव में रास्ते में ही लोगों की मौत हो जा रही है दूसरी तरफ जरुरी दवाइयों की कालाबाजारी भी शुरू हो गई है। इसी बीच, महाराष्ट्र के धुले शहर से एक नई घटना सामने आई है, जो इंसानियत को शर्मसार कर देना वाली है। शहर के अस्पताल में इलाज करवा रहे एक मरीज की मौत हो जाने पर, वहां के कर्मचारियों ने उसकी जेब से 35,000 रुपये चुरा लिए। यह पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना धुले शहर के श्री गणेशा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में घटी है। मृतक के पैसे चुराने का यह पूरा मामला अस्पताल की सीसीटीवी में कैद हो गया है। तस्वीरों में साफ दिखाई पड़ रहा है कि अस्पताल के कर्मचारी मृतक की जेब से पैसे निकाल रहा है। शव को रिश्तेदारों को देने से पहले उसे पूरी तरह से पैक किया गया था। अस्पताल के चार कर्मचारियों ने मिलकर यह काम किया है। लाश को पैक करते समय पैसे चुराने की घटना को अंजाम दिया गया।
इस घटना की CCTV फुटेज सामने आने के बाद लोग इन लोगों की जमक आलोचना कर रहे है। इस वीडियो इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला है। जब परिजनों को इस बात की भनक लगी तब उन्होंने अस्पताल प्रशासन को इसकी सूचना दी। CCTV फुटेज के मुताबिक, यह घटना 29 अप्रैल की है।
गौरतलब है कि, भारत में कोरोना वायरस के नए मामले बढ़ने के साथ ही अस्पतालों में बेड, दवा और ऑक्सीजन की भी भारी कमी देखने को मिल रही है और जिन संक्रमित लोगों को अस नहीं मिल पा रहा है, वह अपने घर में ही बंद पड़े हुए हैं। जिसकी वजह से बहुत से मरीजों को सही समय पर उपचार न मिल पाने की वजह से उनकी जान भी जा रही है।