अकेले पड़े कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर के बाद ‘चंदू चायवाले’ और ‘नानी’ ने भी किया शो का बायकॉट

0

सोनी टीवी पर एक साथ कॉमेडी शो में नजर आने वाले मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इस विवाद में अब कपिल शर्मा अकेले पड़ते नजर आ रहे हैं। खबरों के मुताबिक, सुनील ग्रोवर के बाद अब शो में ‘चायवाले’ नौकर की भूमिका निभा रहे चंदन प्रभाकर और ‘नानी’ का किरदार निभाने वाले अली असगर ने भी कपिल के शो का बायकॉट करते हुए एपिसोड की शूटिंग करने से मना कर दिया है।

फोटो: DNA

डीएनए की खबर के अनुसार कपिल को पिछले दिनों अपने शो की शूटिंग चंदन, सुनील और अली के बिना करनी पड़ी। शो से जुड़े एक सूत्र ने डीएनए से कहा कि सुनील वापस नहीं लौट रहे हैं। साथ ही अली और चंदन ने भी शो का बायकॉट कर दिया है। इस वजह से कपिल के साथ केवल कीकू शारदा रह गए।

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘द कपिल शर्मा शो’ में मंगलवार(21 मार्च) को शूटिंग होनी थी, शो पर फिल्म ‘नाम शबाना’ की टीम प्रमोशन के लिए पहुंची थी। तापसी पन्नू और मनोज बाजपेयी सेट पर पहुंच भी गए, शूटिंग की पूरी तैयारी भी हो गई, लेकिन शो के तीनों मुख्य कमीडियन सुनील ग्रोवर, चंदन प्रभाकर और अली अपने कॉल टाइम के हिसाब से पहुंचे ही नहीं।

रिपोर्ट के मुताबिक, शो पर इन तीनों के न पहुंचने पर प्रोडक्शन हाउस से तीनों ही कलाकारों को फोन भी किया गया, लेकिन कोई बात नहीं बनी। जिसके बाद कपिल को अपने शो की शूटिंग चंदन, सुनील और अली के बिना ही करनी पड़ी।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, कपिल शर्मा पर फ्लाइट में सुनील ग्रोवर को अपमानित करने और उनपर हाथ उठाने का आरोप है। इस खबर के सामने आने के बाद कपिल शर्मा ने सोशल साइट्स पर सफाई दी और सुनील ग्रोवर से माफी भी मांगी। पहले कपिल शर्मा ने ट्वीट किया था, “पाजी, माफ करना अगर मैंने तुम्हें अनजाने में दुख पहुंचाया। तुम बहुत अच्छी तरह जानते हो कि मैं तुम्हें कितना प्यार करता हूं। मैं भी दुखी हूं। आपके लिए हमेशा प्यार और सम्मान।”

वहीं, लगता है सुनील ग्रोवर उन्हें माफ करने के मूड में नहीं हैं। कपिल शर्मा की माफी का जवाब देते हुए सुनील ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक लेटर शेयर किया है, जिसके जरिये उन्होंने कपिल शर्मा को करारा जवाब दिया है। सुनील ने कपिल को सलाह दी है कि वो जानवरों के अलावा इंसानों को भी सम्मान देना शुरू करें।

सुनील ने लिखा है, ‘भाई जी आपने मुझे बहुत दुख पहुंचाया है। आपके साथ काम करके मैंने बहुत कुछ सीखा। लेकिन आपके लिए एक सलाह है कि जानवरों के अलावा अब से इंसानों की भी इज्जत करना शुरू कर दीजिए। सभी लोग आपके जितना कामयाब तो नहीं हैं और ना ही आपके जितना टेलेंटेड हैं। अगर आपके जितना सभी टेलेंटेड होते तो फिर आपकी इज्जत कौन करता?’

हालांकि, दोनों के बीच जारी विवाद में गुत्थी और डॉ मशहूर गुलाटी जैसे किरदारों से मशहूर हुए सुनील ग्रोवर का पलड़ा भारी नजर आ रहा है, क्योंकि सोशल मीडिया पर भारी संख्या में लोग ग्रोवर के समर्थन में उतर आए हैं। कई लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कपिल के सर पर स्टारडम का बुखार चढ़ गया है, लेकिन कपिल यह ना भूले कि सुनील ग्रोवर ही उनके शो की जान हैं।

 

Previous articleIIT-Kharagpur to get Supercomputing facility
Next articleOwaisi favours daily hearing in SC over Ayodhya issue