समीर वानखेड़े के बाद नवाब मलिक ने देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस पर साधा निशाना, बोले- “महाराष्ट्र में ड्रग का पूरा खेल कहीं न कहीं देवेंद्र के आशीर्वाद से चल रहा था और चल रहा है”

0

राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रवक्ता और महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारी समीर वानखेड़े के बाद अब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस पर निशाना साधा है। मलिक ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्यकाल में राज्य में ड्रग्स का कारोबार बढ़ा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस मामले की भी जांच करवाई जाएगी।

नवाब मलिक

दरअसल, नवाब मलिक ने सोमवार को अपने ट्विटर पर एक फोटो शेयर करते हुए यह सवाल उठाया है आखिर भाजपा और ड्रग पेडलर का क्या कनेक्शन है? नवाब मलिक ने जो फोटो शेयर की है, उसमें अमृता फडणवीस के साथ एक ड्रग्स पैडलर दिखाई दे रहा है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “चलो आज BJP और ड्रग्स पेडलर के रिश्तों पे चर्चा करते है।”

वहीं, मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जिस जयदीप राणा की तस्वीर देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के साथ ट्विटर पर उन्होंने शेयर की है। उस जयदीप राणा और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के घनिष्ठ रिश्ते हैं। नवाब मलिक ने आरोप लगाते हुए कहा कि, मादक पदार्थों की तस्करी के एक मामले में जेल में बंद जयदीप राणा नाम के एक व्यक्ति का संबंध पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस से है। उनके कार्यकाल में राज्य में ड्रग्स का कारोबार बढ़ा।

एनसीपी नेता ने कहा कि, “यह मामला महाराष्ट्र में अवैध ड्रग्स के कारोबार से जुड़ा है। मैं इस मामले में सीबीआई या न्यायिक जांच की मांग करता हूं।”

नवाब मलिक ने कहा कि, “समीर दाऊद वानखेड़े इस शहर में पिछले 14 साल में अलग-अलग विभाग में काम करता है, उसका तबादल करने के पीछे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हैं और उसे इसलिए लाया गया है कि पब्लिसिटी करके नाजायज़ लोगों को फंसाया जाए और ड्रग का खेल मुंबई और गोवा में चलता रहे।”

उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, “महाराष्ट्र में ड्रग का पूरा खेल कहीं न कहीं देवेंद्र जी के आशीर्वाद से चल रहा था और चल रहा है। जांच हो कि इस शहर में देवेंद्र जी का ड्रग के धंधे में क्या कनेक्शन है।”

मलिक ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस की पत्नी ने भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान जिस रीवर सॉन्ग को बनाया था। उसमें खुद देवेंद्र फडणवीस और तत्कालीन वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने अभिनय भी किया था। इसमें सबसे अहम बात यह है कि इस गाने का जो फाइनेंस हेड था। वह यही जयदीप राणा है जो ड्रग्स पैडलिंग के आरोप में जेल में बंद है।
राणा को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जून 2021 को गिरफ्तार किया था। फिलहाल यह व्यक्ति अभी जेल में बंद है।

Previous articleराजस्थान: 14 वर्षीय लड़के के साथ बलात्कार करने के आरोप में जज जितेंद्र सिंह गोलिया और दो अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज, नौकरी से हुए निलंबित
Next articleदिल्ली: नजफगढ़ इलाके में दो नकाबपोश बदमाशों ने मिठाई की दुकान में की ताबड़तोड़ फायरिंग, CCTV में कैद हुई खौफनाक वारदात