गुरुग्राम: खुले में नमाज के बाद अब क्रिसमस पर बवाल, दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने प्रार्थना सभा में घुसकर लगाए ‘जय श्री राम’ के नारे; वीडियो वायरल

0

देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में खुले में नमाज पढ़ने के बाद अब क्रिसमस की प्रार्थना सभा को लेकर विरोध का मामला सामने आया है। खुद को दक्षिणपंथी कार्यकर्ता बताने वाले लोगों का एक समूह यहां क्रिसमस की पूर्व संध्या पर एक गिरजाघर में कथित तौर पर घुसा और उसने क्रिसमस की प्रार्थनाओं में खलल डाला। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि, स्थानीय पुलिस का कहना है कि उन्हें अभी इस बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है।

गुरुग्राम

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पटौदी के नरहेड़ा रोड पर स्थित एक निजी स्कूल में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार शाम को कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं और बच्चे पहुंचे थे। ईसाई धर्म के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की जानकारी मिलते ही आस-पास रहने वाले हिंदू समाज के लोग और हिंदू संगठनों से जुड़े सदस्य भी स्कूल में पहुंच गए।

स्थानीय लोगों ने इस कार्यक्रम का विरोध किया और कुछ लोगों ने स्टेज पर भाषण दे रहे लोगों को नीचे उतारकर वहां जय श्री राम के नारे लगाए। सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो में कुछ लोग कार्यक्रम के बीच में रोक कर ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हुए दिख रहे हैं। गौरतलब है कि, पूरी दुनिया में 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है।

एक स्थानीय पादरी ने बताया, ‘‘यह डरावना था क्योंकि गिरजाघर में महिलाएं तथा बच्चे भी मौजूद थे। हर गुजरते दिन के साथ परेशानी बढ़ती जा रही है। यह हमारे प्रार्थना करने तथा धर्म को मानने के अधिकार का उल्लंघन है।’’

पटौदी थाने के प्रभारी अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस को अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। स्थानीय प्रशासन ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बता दें कि, यह घटना ऐसे समय में हुई जब गुरुग्राम में कुछ सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़ने को लेकर विवाद पैदा हो गया है। (इंपुट: भाषा के साथ)

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleBJP faces new crisis in Karnataka amidst speculations over CM Basavaraj Bommai’s exit
Next article“Not the way you wanted or planned”: Geeta Basra writes emotional note Harbhajan Singh’s retirement from cricket, reveals husband’s disappointment