पंजाब कांग्रेस संकट: सोनिया गांधी से मिलने के बाद सीएम अमरिंदर सिंह ने प्रशांत किशोर से की मुलाकात, अटकलें शुरू

0

कांग्रेस पार्टी की पंजाब इकाई में अंदरूनी कलह के बीच राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ बैठक की। बता दें कि, सोनिया गांधी से मुलाकात के एक दिन बाद सीएम अमरिंदर सिंह ने प्रशांत किशोर से मुलाकात की।

अमरिंदर सिंह
फाइल फोटो

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने दिल्ली के कपूरथला हाउस में प्रशांत किशोर के साथ मीटिंग की। प्रशांत किशोर को कई चुनावों में जीत दिलाने का श्रेय जाता है। 2017 में भी उन्होंने कैप्टन के लिए चुनाव कैंपेन तैयार किया था। सत्ता विरोधी लहर और पंजाब में सिद्धू संग अंदरूनी कलह के बीच अमरिंदर एक बार फिर प्रशांत किशोर के साथ 2022 में जीत को दोहराना चाहते हैं। वहीं नवजोत सिंह सिद्धू संग अमरिंदर का कलह आलाकमान अभी तक नहीं सुलझा पाया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस के एक पैनल ने सुझाव दिया है कि सिद्धू को या तो पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जाए या फिर राज्य में मंत्रिमंडल में फेरबदल किया जाए। सूत्रों का कहना है कि कैप्टन ने दोनों ही विकल्पों का विरोध किया है, हालांकि उन्होंने मंगलवार को मीडिया से कहा- मुझे सिद्धू साहब के बारे में कुछ नहीं मालूम। कांग्रेस अध्यक्ष जो भी फैसला करेंगी, हम उसका पालन करेंगे।

इससे पहले सिद्धू ने भी प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की थी। इन मुलाकातों के बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि प्रियंका गांधी ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर सिद्धू का नाम सुझाया है। हालांकि, अमरिंदर सिंह और पार्टी के कुछ अन्य गुट के नेता इस फॉर्मूले को स्वीकार नहीं कर रहे हैं।

Previous articleस्वास्थ्य मंत्री बदले जाने को लेकर राहुल गांधी ने किया कटाक्ष, बोले- “क्या इसका मतलब अब नहीं होगी वैक्सीन की कमी?”
Next articleSaqib Mahmood’s devastating spell helps England thrash Pakistan by 9 wickets in first ODI