विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में कुलभूषण जाधव मामले में भारतीय पक्ष की पैरवी कर रहे जानेमाने अधिवक्ता हरीश साल्वे ने महज एक रुपये की फीस ली है।
photo- जनसत्तासुषमा स्वराज ने सोमवार (15 मई) को ट्वीट किया, ‘‘ठीक नहीं है हरीश साल्वे ने इस मामले में अपनी फीस के तौर पर हमसे एक रुपये लिए हैं।’’ उनका ट्वीट संजीव गोयल नामक एक व्यक्ति के ट्वीट के जवाब में आया है, गोयल ने सवाल किया था कि क्या भारत साल्वे से कम फीस लेने वाला कोई अच्छा वकील नहीं कर सकता था।
Not fair. #HarishSalve has charged us Rs.1/- as his fee for this case. https://t.co/Eyl3vQScrs
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) May 15, 2017
जाधव के मामले में साल्वे आईसीजे में भारत की तरफ से वकील हैं। पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने कथित जासूसी के मामले में जाधव को मौत की सजा सुनाई थी, इसके खिलाफ भारत ने आईसीजे का रुख किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हरीश साल्वे ने ICJ में भारत का पक्ष रखते हुए कहा था कि जाधव को ईरान से किडनैप किया गया था और सैन्य हिरासत में उससे जबरदस्ती दबाव डालकर बयान दर्ज कराए गए। उससे जबरन जासूसी की बात कबूल करवाई गई है। मामले में मानवाधिकार का उल्लंघन किया गया।
अगली स्लाइड में जानिए हरीश साल्वे के बारे में