बदमाशों ने मशहूर मलयालम फिल्म अभिनेत्री भावना को बीती रात कथित रूप से अपहरण के बाद यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक भावना को अज्ञात बदमाशों ने अगवाकर मोलेस्ट किया था। वहीं मनोर्मा ऑनलाइन के मुताबिक केरल, (कोच्ची) के अथानी इलाके से अगवा किया गया था और उनकी कार को भी हाईजैक कर लिया गया था।
फाइल फोटोखबरों के मुताबिक भावना का आरोप हैं कि इसमें उसका पुराना ड्राइवर भी शामिल था। वारदात की जगह से भावना को लगभग 25 किलोमीटर की दूरी तय करके पलारीवट्टम इलाके में ले जाया गया। पुलिस के मुताबिक वह शूटिंग के बाद घर लौट कर रहीं थी तो तीन लोगों ने जबरन उनकी तस्वीरें लेना शुरू कर दिया और उसके कुछ देर बाद ही उसको किडनैप कर लिया और गाड़ी में घूमाते रहे।
मिली जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने भावना की वीडियो बनाई और उनकी तस्वीरें भी ली। रात करीब 10:30 बजे उसके घर के करीब उसे छोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि ड्राइवर मार्टिन को गिरफ्तार कर लिया गया है, वही उसका साथी अभी फरार हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।