बॉलीवुड अभिनेता दलिप ताहिल व पूर्व कांग्रेसी विधायक कृष्‍णा हेगड़े भाजपा में शामिल

0

बॉलीवुड अभिनेता दलिप ताहिल भाजपा में शामिल हो गए व पूर्व कांग्रेसी विधायक कृष्‍णा हेगड़े ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है। मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और प्रदेशाध्‍यक्ष रावसाहेब दानवे की मौजूदगी में भाजपा की सदस्‍यता ली।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर हेगड़े ने कहा कि मुंबई कांग्रेस अध्‍यक्ष संजय निरुपम इसके लिए जिम्‍मेदार हैं। उनका रवैया तानाशाह जैसा है। मुंबई में 21 फरवरी को बीएमसी चुनाव होने वाले हैं।

Previous articleAgainst RBI’s demand, government mulls seperate regulator for e-payments
Next articleCoalscam: Supreme Court forms SIT to probe charges against ex-CBI Chief