बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार ने रविवार को सोशल मीडिया के जरिए बताया कि था उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अक्षय कुमार ने कहा कि, वह अपने घर पर ही क्वारंटीन में हैं और लगातार डॉक्टर्स के संपर्क में हैं। कोरोना पॉजिटिव होने के एक दिन बाद अक्षय कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है।

अक्षय कुमार ने सोमवार को अपने पोस्ट में लिखा, ‘विशेज और प्रार्थनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद। ऐसा लग रहा है कि ये काम कर रही हैं। मैं ठीक महसूस कर रहा हूं, लेकिन चिकित्सकीय सलाह के तहत एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि जल्द ही घर लौटूंगा। ध्यान रखें।’
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 5, 2021
बता दें कि, अक्षय कुमार ने रविवार को बताया था कि वह कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी आग्रह किया था कि पिछले दिनों उनके संपर्क में जो लोग आए थे, वह भी अपना कोरोना वायरस का टेस्ट कराएं।
अक्षय इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘राम सेतु’ की शूटिंग कर रहे थे। वहीं, अब अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ में काम करने के लिए आने वाले करीब 45 जूनियर आर्टिस्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी आर्टिस्ट जल्द ही काम शुरू करने वाले थे।
अक्षय कुमार ने रविवार को अपने बयान में कहा था, ”आप सभी को जानकारी देना चाहता हूं कि आज सुबह मेरी कोविड 19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। सभी प्रोटोकॉल्स का पालन करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मैं घर पर क्वारंटीन हूं और सभी जरूरी मेडिकल केयर ले रहा हूं। मैं निवेदन करता हूं कि जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं अपना टेस्ट करवाएं और अपना ध्यान रखें। जल्द ही एक्शन में वापस लौंटूंगा।”
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 4, 2021