जूनियर लेवल की सरकारी नौकरी के लिए अभिषेक बच्चन ने भरा SSC का फॉर्म?

0

क्या कभी बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन किसी जूनियर लेवल की सरकारी कर्मचारी के लिए आवेदन करेंगे? किसी से यह सवाल पूछा जाएगा तो उसका जवाब ना ही होगा, लेकिन कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा जारी इस एडमिट कार्ड के मुताबिक, बच्चन ने हाल ही में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किया था।

फोटो: NDTV

जा हां, कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की वेबसाइट पर मल्टी टास्किंग (गैर तकनीकी) पद का एक एडमिट कार्ड उपलब्ध है, जिसमें आवेदक के नाम अभिषेक बच्चन लिखा है और साथ ही उसमें उनका फोटो भी लगा हुआ है। नाम और उनकी फोटो के अलावा इस एडमिट कार्ड पर उनकी जन्मतिथि 1 जनवरी 1995 छपी हुई है।

निश्चित रूप से किसी ने अभिषेक के साथ मजाक किया है, लेकिन सवाल यह है कि एडमिट कार्ड जारी करते वक्त एसएससी ने भी इसकी जांच क्यों नहीं की? पिछले महीने 20 अप्रैल को यह परीक्षा आयोजित की गई थी। आवेदक को जयपुर में परीक्षा देनी थी। आवेदन पत्र में आवेदक का पता जयपुर और लिंग में फीमेल दर्ज है।

अभिषेक बच्चन के नाम और फोटो का इस्तेमाल किसने किया है, इस सवाल पर एसएससी के पास भी कोई जवाब नहीं है। हालांकि, एक अधिकारी ने कहा कि यह संभवत: किसी के द्वारा किया गया मजाक है, जिसकी पहचान होना अभी बाकी है। अधिकारी ने कहा कि आयोग मामले की जांच कर रहा है।

Previous articleदेखिए क्या हुआ जब भीड़भाड़ वाली बीच सड़क पर क्रैश हुआ प्लेन
Next articleNaxals kill villager in Kondagaon district of Chhattisgarh