आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार(20 मार्च) को कहा कि एक उम्मीदवार के खिलाफ आपराधिक मामला पाए जाने पर आगामी नगर निगम चुनाव के लिए उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी गई। पार्टी ने दिल्ली में होने वाले नगर निगम के चुनाव (एमसीडी) के लिए द्वारका से पार्टी के उम्मीदवार घोषित किए गए विजय पवाड़िया की उम्मीदवारी रद्द कर दी।
आप की दिल्ली इकाई के सचिव सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पार्टी को शिकायत मिली थी कि उस उम्मीदवार के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज है। जांच करने पर यह सही पाया गया इसलिए उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी गई। दिल्ली में नगर निगम के चुनाव अगले महीने होने वाले हैं।
गौरतलब है कि एमसीडी चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। दिल्ली के तीनों नगर निगमों के चुनाव के लिए 22 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। 27 मार्च से नामांकन शुरू हो जाएंगे और नामांकन की आखिरी तारीख 3 अप्रैल है। वहीं, 25 अप्रैल को वोटों की गिनती की जाएगी। वोटिंग सुबह 8 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक होगी।
साथ ही राज्य चुनाव आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि वोटिंग ईवीएम के जरिए ही होगी। दरअसल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आयोग को खत लिखकर एमसीडी के चुनाव ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से कराने की मांग की थी। तारीखों के ऐलान के साथ ही दिल्ली में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।