आगामी लोकसभा चुनाव से ठिक पहले दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) को एक बड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि पार्टी की नेता व चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा ने कांग्रेस में जाने के संकेत दिए हैं। अलका लांबा ने कहा है कि अगर कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के लिए उनसे संपर्क किया जाता है तो वह प्रस्ताव पर विचार करेंगी।
अलका लांबा ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा, “5 साल पहले दिल्ली में बीजेपी को हराने के लिए मैंने काँग्रेस का 20 साल पुराना साथ छोड़ा, बीजेपी हारी। आज जब देश में बीजेपी को हराने की बारी आई है तो 5 साल का साथ छोड़ना गलत कैसे?? आज देख कर ख़ुशी हो रही है कि AAP और मैं दोनों कांग्रेस के हाथ मजबूत करते हुए बीजेपी को हारता हुआ देखना चाहते हैं।
5साल पहले #दिल्ली में BJPको हराने के लिये मैंने काँग्रेस का 20साल पुराना साथ छोड़ा,
BJP हारी।
आज जब #देश में BJPको हराने की बारी आई है तो 5साल का साथ छोड़ना गलत कैसे??आज देख कर ख़ुशी हो रही है कि #आप और #मैं दोनों काँग्रेस के हाथ मजबूत करते हुए BJPको हारता हुआ देखना चाहते हैं। https://t.co/0zebtAAfAD
— Alka Lamba (@LambaAlka) March 15, 2019
अलका ने कांग्रेस में शामिल होने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, ‘कांग्रेस से मुझे अभी ऐसा कोई प्रस्ताव (कांग्रेस में शामिल होने का) नहीं मिला है। लेकिन, ऐसा कोई प्रस्ताव आता है तो मेरे लिए यह सम्मान की बात होगी।’ यही नहीं अलका ने कहा कि मैंने कांग्रेस को अपने 20 साल दिए थे। लांबा ने कहा, ‘कांग्रेस को इस संबंध में फैसला लेना है। बिन बुलाए मेहमान का कहीं भी स्वागत नहीं होता।’ कांग्रेस को 20 साल देने के बयान से यह अर्थ निकाला जा रहा है कि वह कुछ ही दिनों में कांग्रेस का दामन थाम सकती हैं।
AAP MLA, Alka Lamba: I don't have any such proposal (of joining Congress) from Congress yet, but it will be a matter of respect for me if any such proposal comes, I had given 20 years to the party. Congress will decide on the matter, an uninvited guest isn't welcomed anywhere. pic.twitter.com/mVPOGEmS78
— ANI (@ANI) March 15, 2019
दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने भी अलका लांबा की घर वापसी की इच्छा का स्वागत किया है। दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको ने कहा कि अलका लंबा हमारी फैमिली की मेंबर रही हैं अभी दूसरी पार्टी में है जो लोग वापस आना चाहते हैं हम उन सबका स्वागत करेंगे। चाको ने कहा कि अलका लांबा मूल रूप से कांग्रेस फिलॉसफी की रही हैं जो लोग पार्टी छोड़ कर गए थे आज या कल वह लोग पार्टी में वापस आ रहे हैं।
PC Chacko, Congress on AAP MLA Alka Lamba: We will always welcome her. She was the president of NSUI. There are many people who left the party on different occasions, when they come back we always welcome them. pic.twitter.com/v4GWeOJrEq
— ANI (@ANI) March 15, 2019
आपको बता दें कि 2014 में आम आदमी पार्टी में शामिल होने से पहले अलका लांबा कांग्रेस में 20 साल रह चुकी हैं। वह कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई से पहली बार दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष बनीं थी। 2003 में उन्होंने मोती नगर विधानसभा सीट से बीजेपी नेता मदन लाल खुराना के खिलाफ चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गईं थी।
बता दें कि पिछले दिनों ऐसी ख़बरे आई थी कि अलका लांबा पार्टी नेतृत्व से पिछले कुछ समय से नाराज चल रहीं है। हाल ही में अलका लांबा ने पार्टी नेतृत्व पर उन्हें कमज़ोर करने का आरोप लगाते हुए पूछा था कि उन्हें कमज़ोर करके पार्टी को क्या लाभ होगा?
उल्लेखनीय है कि हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का भारत रत्न सम्मान वापस लेने सम्बंधी आप विधायकों के विधान सभा में पेश कथित प्रस्ताव का विरोध करने के बाद से लांबा से पार्टी नेतृत्व नाराज़ है। पिछले साल दिसंबर में खबर आई थी कि आम आदमी पार्टी ने विधायक अलका लांबा से उनकी विधायकी और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा मांगा था। हालांकि, बाद में आप ने इस दावे को खारिज कर दिया था।