आमिर खान की आने वाली फिल्म ‘दंगल’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। ‘दंगल’ के ट्रेलर ने सब की बोलती बंद कर दी है। ट्रेलर की शुरुआत आमिर खान के दमदार डायलॉग के साथ होती है, जिसमें आमिर खान बोलेते हुए नजर आते हैं कि मेडलिस्ट पेड़ पर नहीं उगते उन्हें बनाना पड़ता है।मेहनत से प्यार से और लगन से।
ट्रेलर में दिखाया गया है कि महावीर तीन बेटियों के बाप हैं, लेकिन एक बेटा चाहते हैं जो पहलवानी में गोल्ड मेडल ला सके। ट्रेलर में दमदार डायलाग जब आता है जब दंगल में आमिर की पत्नी कहती है रेस्टलिंग सिर्फ लड़कियों के लिए होती हैं जिसके जवाब में आमिर हरियाणवी में कहते हैं म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के?
दंगल का ये ट्रेलर आपकों हरियाणा की साक्षी मलिक की याद भी दिलाएगा जिन्होने 2016 के रियो ओलंपिक में भारत के लिए ब्रान्ज़ मेडल जीत कर देश को गर्वित किया। मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मश्हूर आमिर खान ने इस ट्रेलर से सबके रौंगटे खड़े कर दिए हैं।
फिल्म एक बायोपिक है जिसमें आमिर एक पहलवान की भूमिका में लीड रोल में होंगे। आमिर पहलवान महावीर सिंह फोगट की भूमिका में होंगे जो अपनी बेटियों को पहलवानी के लिए ट्रेंड करता है। उनके अलावा एक्ट्रेस साक्षी तनवर ने भी फिल्म में अहम भूमिका निभाई है। फिल्म इसी साल 23 दिसंबर को रिलीज होगी।
जैसे ही फिल्म का ट्रेलर रीलीज़ हुआ सोशल मीडिया पर इसकी धूम मच गई और बॉलीवुड के तमाम सेलीब्रीटीज़ ने इसकी सराहना की पढ़िए कुछ ट्विटर रिएक्शन-
This looks amaze!!! @aamir_khan #Dangal https://t.co/QLm4fJTsxv
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) October 20, 2016
The man @aamir_khan does it again !!! Ab hoga Dangal !!! https://t.co/7eBHDozgea
— Arjun Kapoor (@arjunk26) October 20, 2016
Aamir Khan has the guts to show his paunch n then throws the ball out of the park with his phenomenal physique as young Phogat #Dangal
— Faridoon Shahryar (@iFaridoon) October 20, 2016
And he has done it again … #DangalTrailer looks amazing !! https://t.co/jtXwVev1tW @aamir_khan n team ?? @CastingChhabra what casting ????
— Rakul Singh (@Rakulpreet) October 20, 2016
The @aamir_khan storm is here!
This #DangalTrailer is hands down one of the best of 2016 – Watch, agree, believe!https://t.co/8HZ9AhITLK
— Filmfare (@filmfare) October 20, 2016
Congratulations to you and the entire team of #Dangal @aamir_khan Loved the trailer! https://t.co/264l4Gttax
— sanjay suri (@sanjaysuri) October 20, 2016