रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पिछले साल 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी की घोषणा के बाद बैंकों में लौटे पांच सौ और हजार के पुराने नोटों का बुधवार(30 अगस्त) को पहली बार आंकड़ा जारी किया। आरबीआई ने बताया कि पुराने नोटों में 99 फीसदी बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए हैं। इस रिपोर्ट में नोटबंदी के बाद मार्च 2017 तक की स्थिति की जानकारी दी गई है।
FILE PHOTOरिजर्व बैंक ने वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि प्रतिबंधित मुद्रा में से 15.28 लाख करोड़ रुपये बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए और मात्र 16,050 करोड़ ही उसके पास नहीं लौट सकी है। नोटबंदी से पहले 500 रुपये के 1,716.5 करोड़ और 1,000 रुपये के 685.8 करोड़ नोट चलन में थे, जिनका कुल मूल्य 15.44 लाख करोड़ रुपये था। आंकड़ों के मुताबिक, 1000 रुपये के 8.9 करोड़ नोट (1.3 फीसदी) नहीं लौटे हैं।
मोदी सरकार ने आठ नवंबर 2016 को 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने का फैसला किया था और उन्हें बैंकों को वापस जमा करने का निर्देश जारी किया था। नोटबंदी के कदम के समर्थन में सरकार ने कहा था कि इससे कालेधन, भ्रष्टाचार और नकली मुद्रा पर लगाम लगेगी। रिपोर्ट आने के बाद विपक्षी पार्टियां तो सरकार को घेर ही रही हैं, सोशल मीडिया पर भी लोग इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं।
लो ! नोटबंदी के आँकड़े आ गये, वापस आये नोटों में यदि नये नोटों की छपाई की लागत भी जोड़ दी जाय तो नोटबंदी से क़रीब ७९०० करोड का नुक़सान हुआ ।
— Jitu Patwari (@jitupatwari) August 30, 2017
RBI के मुताबिक
15.44 लाख करोड़ की नोटबंदी हुई थी
15.28 लाख करोड़ बैंकों में वापस आ गए
नोटबंदी हुई सबसे बड़ी फ़ेल
आम आदमी की बनी इसमें रेल— Sharad Sharma (@sharadsharma1) August 30, 2017
ग़रीबों ने नोटबंदी पर मोदी का साथ इस उम्मीद में दिया कि अमीरों पर डंडा चलेगा. आज देश के ग़रीब ठगा महसूस नहीं कर रहे होंगे?
— Manak Gupta (@manakgupta) August 30, 2017
https://twitter.com/TheYogeshThakur/status/903092191458992128
नोटबंदी ने नक्सलियों और आतंकवादियों की कमर ठीक वैसे ही तोड़ दी है, जैसे राजनाथ सिंह की कड़ी निंदा से घबरा कर चीनी सिपाही वापस लौट गए.??
— Shivani Singh (@shivanisomu) August 31, 2017
नोटबंदी के दौरान 99% करेंसी बैंकों में वापस आई।
और 1% में भी काफी वह #करंसी है।
जो अलग-अलग कारणों से हम से ही डैमेज भी हुई होगी।
— ? Ritu Singh ? (@RiituS) August 31, 2017
RBI ने बताया की 99% नोट नोटबंदी मे वापस आ गये,मेरा सवाल!तो 1% नोट के लिये अरबो लोग को परेशान किया गया?काला धन आखिर कहाँ गया?@ChitraSarwara
— Jasdeep Singh JD (Velly) (@JasdeepSinghJD) August 30, 2017
https://twitter.com/RoflCritic/status/903163919656787969