महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से एक और मौत, देश में अब तक 8 लोगों ने गंवाई जान

0

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच, भारत में कोरोना वायरस की वजह से एक और मौत का मामला सामने आया है, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से पीड़ित एक और मरीज की मौत हो गई है। बता दें कि, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से तीसरी मौत है। वहीं, देश में कोरोना वायरस से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत
फाइल फोटो

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मरने वाला फिलीपिंस का रहने वाला है और उसकी मौत रविवार को हुई थी। बाताया जा रहा है कि वह पहले कोरोना पॉजिटिव था, लेकिन बाद में निगेटिव हो गया था। इसके बाद उसे मुंबई के कस्तूरबा हॉस्पिटल से प्राइवेट हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक, गुर्दा फेल हो जाने और सांस लेने में दिक्कत की वजह से उसकी मौत हुई है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 15 नए मामले सामने के बाद राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 89 हो गई है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि मुंबई में 14 नए मामले और पुणे में एक नया मामला सामने आया है।

बता दे कि, पूरे देश में कोरोना वायरस के 400 से ज्यादा पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। 82 शहरों में लॉकडाउन की घोषणा की गई है। अभी तक Covid-19 महामारी ने भारत में आठ लोगों की जान ले ली है। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleकोरोना वायरस: सिंगर कनिका कपूर के परिवार ने मेडिकल रिपोर्ट पर उठाए सवाल
Next articleकोरोना वायरस: बाहरी दिल्ली में लॉकडाउन की उड़ रहीं धज्जियां; सैलून, पंक्चर से लेकर पान-सिगरेट तक की दुकानें खुलीं