गुजरात के बाद अब उत्तर प्रदेश में सियासी घमासान शुरू हो गया है। शनिवार(29 जुलाई) को भारतीय जनता पार्टी(बीेजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के लखनऊ पहुंचते ही समाजवादी पार्टी(सपा) को बड़ा झटका लगा है। दो एमएलसी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
इस्तीफा देने वाले एमएलसी में यशवंत सिंह और बुक्कल नवाब का नाम शामिल है। इस्तीफा देने वाले यह दोनों एमएलसी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि इससे पहले दो दिनों के अंदर गुजरात कांग्रेस के छह विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जिनमे से तीन विधायकों ने तो बीजेपी का दामन भी थाम चुके हैं।
Lucknow: Samajwadi Party MLC& Rashtriya Shia Samaj founder Bukkal Nawab resigns from the party, praises PM Modi and CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/1qk1twb73i
— ANI UP (@ANINewsUP) July 29, 2017
शनिवार को विधानसभा परिषद के सभापति को इस्तीफा सौंपने के बाद बुक्कल नवाब ने पत्रकारों के बात करते हुए बीजेपी का दामन थामने के संकेत देते नजर आए। नवाब ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ सबका विकास’ नारे का जिक्र करते हुए कहा कि अगर कोई अच्छा काम कर रहा है तो उसके साथ जाने में कोई बुराई नहीं है। वहीं, बुक्कल नवाब ने अखिलेश की समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि पिछले एक साल से काफी घुटन महसूस कर रहा था।
गुजरात में 6 विधायक छोड़ चुके हैं कांग्रेस
बता दें कि गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले 6 विधायकों के कांग्रेस छोडने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) द्वारा अपने विधायकों के शिकार से बचाने के लिए पार्टी ने गुजरात में अपने 44 विधायकों को शुक्रवार(28 जुलाई) रात एकाएक बेंगलुरु लेकर चली गई।
सभी विधायक देर रात विमान से कांग्रेस शासित प्रदेश कर्नाटक रवाना हुए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सभी विधायकों को वहां एक रिसोर्ट में रखा गया है। बता दें कि 24 घंटे के अंदर गुजरात कांग्रेस के 6 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद राज्य की 182 सदस्य विधानसभा में कांग्रेस की संख्या 57 से घटकर 51 रह गई है। इसका असर आगामी राज्यसभा चुनाव में पटेल की किस्मत पर पड़ सकता है।