रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर, हर्षवर्धन, रमेश पोखरियाल निशंक, संतोष गंगवार समेत 12 मंत्रियों ने दिया इस्‍तीफा

0

मोदी कैबिनेट के विस्तार से पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, रमेश पोखरियाल निशंक, संतोष गंगवार, रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर समेत 12 मंत्रियों ने इस्‍तीफा दिया है। प्रधानमंत्री की सिफारिश पर राष्‍ट्रपति ने यह इस्‍तीफे स्‍वीकार कर लिए हैं।

रविशंकर प्रसाद

गौरतलब है कि, रविशंकर प्रसाद केंद्रीय मंत्रिमंडल में कानून, इलेक्‍ट्रानिक्‍स और आईटी मंत्रालय की जिम्‍मेदारी संभाल रहे थे। राष्‍ट्रपति के प्रेस सचिव अजय कुमार सिंह की ओर से जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।

1. डीवी सदानंद गौडा

2. रविशंकर प्रसाद

3. थावरचंद गहलोत

4. रमेश पोखरियाल निशंक

5. डॉक्‍टर हर्षवर्धन

6. प्रकाश जावडेकर

7. संतोष कुमार गंगवार

8. बाबुल सुप्रियो

9. धोत्रे संजय शामराव

10. रतनलाल कटारिया

11. प्रताप सारंगी

12. देबश्री चौधरी

Previous article‘छोटी जातियों’ वाले ट्वीट पर इंडिया टीवी के मालिक रजत शर्मा की हो रही है भर्त्सना
Next articleRoger Federer knocked out of Wimbledon, fans wonder if Swiss legend has played his last match at SW19