मार्केट में 500 और 2000 के नए नोट आने के बाद अब जल्द ही 10 के भी नए नोट आने वाले है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने गुरुवार को ऐलान किया कि जल्द ही वह 10 रुपए का नया नोट जारी करेगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरबीआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा, ‘आरबीआई जल्द ही 10 रुपए के नए नोट जारी करेगा। ये नोट महात्मा गांधी सीरीज-2005 के ही होंगे और नंबर पैनल पर ‘L’ होगा। आरबीआई ने कहा कि 10 के नए नोट में कुछ सिक्यॉरिटी फीचर्स को जोड़ा गया है।
इसके साथ ही नोटों पर आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे और छपने का साल 2017 होगा।’ वहीं पुराने नोटों के बारे में साफ करते हुए आरबीआई ने कहा, ’10 रुपए के सभी पुराने नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे।’