पाकिस्तान में मारे गए आठ आतंकवादी

0

पाकिस्तान में स्थित सबसे बड़े शहर कराची में पुलिस से हुई मुठभेड़ में आठ आतंकवादियों की मौत हो गई।

एलिट पुलिस कमांडो ने मंगोपीर नामक इलाके में उत्तरी बाईपास के करीब एक ठिकाने पर छापा मारा जिसके दौरान आतकंवादी मारे गए।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राव अनवर ने बताया, “छापेमार दल को देखने के बाद आतकंवादियों ने भारी गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें क्षेत्र के एसएचओ गुलाम हुसैन और कांस्टेबल अनवर खान घायल हो गए।” अनवर ने कहा कि जवाबी कार्रवाई में आठ आतंकवादी मारे गए।

उन्होंने कहा, “ऐसा मालूम होता है कि आतंकवादी मुहर्रम के अवसर पर आतंकवादी हमला करने की योजना बना रहे थे।”

Previous articleOver 65 percent turnout in Ladakh hill panel poll
Next articleOdisha-Bengal row over rosogolla becomes bitter