चीन में इमारत ढहने से 17 की मौत

0

मध्य चीन के हेनान प्रांत में एक इमारत ढहने से 17 मजदूरों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए। सरकारी सूत्रों ने शुक्रवार देर रात इसकी जानकारी दी।

वूयांग काउंटी के प्रचार अधिकारी ने बताया कि काउंटी के बेवुडू कस्बे में 1990 के दशक में निर्मित दोमंजिली इमारत अपराह्न् 3.30 बजे अचानक ढह गई। इस इमारत का निर्माण 1990 में हुआ था। जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय मजदूर इमारत की मरम्मत में जुटे थे।

बचावकर्मियों ने शुक्रवार रात 10.50 बजे तक मलबे से 40 मजदूरों को बाहर निकाल लिया, जबकि 17 मजदूरों की मौत हो गई। इस हादसे में 23 अन्य घायल हो गए, जिनमें से नौ की हालत गंभीर बनी हुई है। बचाव कार्य अभी जारी हैं। अभी तक दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।

Previous articlePakistan calls India’s UNSC bid ‘selfish, blind national ambition’
Next articleNitish’s Grand Alliance will sweep Bihar polls: Katju