बांग्लादेश के मस्जिद में विस्फोट से एक की मौत, 90 घायल

0

बांग्लादेश में शनिवार को एक शिया मस्जिद के सामने हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि लगभग 90 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में ज्यादातर लोग पुरुष हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया दिया गया है।

विस्फोट उस समय हुआ जब लोग पवित्र दिन ‘अशूरा’ के अवसर पर जुलूस के लिए एकत्र हुए थे। विस्फोट हुसेनी दालान में रात लगभग डेढ बजे हुआ। यह 17वीं सदी का शिया समुदाय का महत्वपूर्ण अध्ययन केंद्र है।

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक जिस समय विस्फोट हुआ उस समय शिया लोग अशूरा के अवसर पर पारंपरिक जुलूस की तैयारी कर रहे थे। अशूरा, जो की इस्लामिक माह मुहर्रम का दसवां है, पैगंबर मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाया जाता है।

रिपोर्टों के मुताबिक लोगों की भीड पर हस्तनिर्मित बम फेंके गये। लेकिन अबी तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।