बिहार चुनाव फिर से एक बार सुर्खियों में है। इसका कारण है राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के अपने दोनों बेटों की उम्र को लेकर। दरअसल विधानसभा चुनाव में उनके बड़े बेटे तेज प्रताप द्वारा जमा हलफनामे में उसकी उम्र अपने छोटे भाई तेजस्वी से कम बताई गई है।
लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप द्वारा वैशाली जिले के महुआ विधानसभा क्षेत्र से भरे गए नामांकन में आयु 25 वर्ष दर्शाए जाने के बाद लालू के दोनों पुत्रों की आयु को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है। क्योंकि तेज प्रताप के नामांकन पत्र भरे जाने के पहले 3 अक्टूबर को उनके छोटे पुत्र तेजस्वी के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से भरे गए अपने नामांकन पत्र में अपनी उम्र 26 वर्ष दर्शायी है।
जिलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी रचना पाटिल ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद इस मामले में प्रावधान के अनुसार कार्रवाई होगी। नामांकन पत्रों की जांच 8 अक्टूबर को की जाएगी।
दोनों बेटों के नामांकन के दौरान राजद प्रमुख लालू यादव खुद ही मौजूद थे। इस मुद्दे पर लालू यादव ने कहा, “कोई गलती नहीं हुई है, जो उम्र वोटर आईडी कार्ड में है वही सही है।”
साथ ही उनके छोटे बेटे तेजस्वी का भी कहना है, ” जो वोटर लिस्ट में है वही आफीडेफिट में लिखा होता है, अब उसमें ही प्रींटिंग एरर है।”