इजरायल में फेसबुक मुख्यालय को क्षति पहुंचाई

0

यहूदियों और इजरायलियों के खिलाफ हिंसा के लिए उकसाने से संबंधित फेसबुक पृष्ठों को डिलीट करने में नाकाम रही वेबसाइट के खिलाफ इजरायल के तेल अवीव शहर में स्थित फेसबुक मुख्यालय को क्षति पहुंचाई गई है। जेरूसलम पोस्ट की रविवार की रपट के मुताबिक, इजरायली नागरिक रोटेम गेज ने रोथ्सचाइल्ड बोलेवार्ड स्ट्रीट स्थित फेसबुक की इमारत पर स्प्रे पेंट से खून से भरे हाथ छाप दिए और लिख दिया ‘तुम्हारे हाथ रक्तरंजित’।

समाचार पत्र के मुताबिक, व्यक्ति ने बाद में एक स्थानीय टीवी चैनल को बताया कि उसने इमारत को इसलिए नुकसान पहुंचाया, क्योंकि फेसबुक इजरायलियों की हत्या के लिए उकसाने वाले पृष्ठ नहीं हटा रहा था।

व्यक्ति ने यह आरोप भी लगाया कि कंपनी विवादास्पद पृष्ठों को इसलिए ऑनलाइन रखती है, क्योंकि ये ऑनलाइन ट्रैफिक बढ़ाते हैं।

पुलिस ने कहा कि उन्हें इससे संबंधित कोई शिकायत नहीं मिली है और न ही उन्हें घटना की जानकारी है।

2011 में गेज ने अपना नाम बदलकर ‘मार्क जुकरबर्ग’ रख लिया था, ताकि फेसबुक द्वारा उसके खिलाफ दायर किए गए एक मुकदमे में उन्हें यह कहना पड़े कि वे उसी नाम के व्यक्ति के तौर पर संस्थापक पर ही मुकदमा कर रहे हैं।

कंपनी ने गेज पर साइट पर इस्तेमाल किए जाने वाले ‘लाइक्स’ को बेचने के लिए एक प्रणाली बनाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

Previous articleट्रेन में गार्ड को चोर समझ कर दी पिटाई
Next articleBassi mocks Delhi CM, says Kejriwal’s attacks laughable as he couldn’t keep his cabinet clean of corruption