भारत के सदनों में एक दो आतंकवादी भी रहते है: भाजपा नेता पराची का विवादास्पद बयान

0

हमेशा अपनी ऊट पटांग बयानों से चर्चा में रहने वाली भाजपा नेता साधवी पराची ने ये कह कर कि भारत के सदनों में एक दो आतंकवादी भी रहते है एक और बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है.

एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में पराची ने कहा, “इससे बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण बात और क्या हो सकती है के पार्लियामेंट में 1-2 आतंकवादी भी रहते हैं.”
पराची का इशारा कांग्रेसी नेता शशि थरूर और दिग्विजय सिंह की ओर था क्योंकि इन दोनों नेताओं ने 1993 के मुंबई ब्लास्ट्स के आरोपी याक़ूब मेमन को फांसी दिए जाने का विरोध किया था. इन दोनों दिग्गज कांग्रेसी नेताओं ने याक़ूब मेमन की फांसी की तुलना देश द्वारा प्रायोजित आतंकवाद से की थी और कहा था की भारत को फांसी की सजा को खत्म कर के गांधी के सिद्धांतों पर चलना चाहिए.

इसके पहले पराची ने ए आई एम आई एम के नेता असदउद्दीन ओवैसी को याक़ूब की फांसी का विरोध करने केलिए पाकिस्तान जाने का सुझाव दिया थ।

भाजपा नेता ने बुधवार को भारतीय सुरक्षा बालों द्वारा नावेद नामक पाकिस्तानी आतंकवादी को ज़िंदा पकडे जाने पर कहा कि उसे विश्व हिन्दू परिषद जैसी संस्थाओं के हवाले कर देना चाहिए ताकि उसे अच्छी तरह से सबक सिखाया जा सके.

Previous articleLeT militant killed in gunfight at Pulwama, Kashmir, major breakthrough for security forces
Next articleदिल्ली सरकार का अहम फैसला एसिड अटैक पीड़िता को निजी अस्पतालों में मिलेगा मुफ्त इलाज़