नोट बंदी के दौर में सोनम गुप्ता बेवफा है, इस बेवफाई के बारे में जान गया पूरा सोशल मीडिया

0

सोशल मीडिया पर इन दिनों टाप ट्रेंड में छायी हुई है तो वो है सोनम गुप्ता की बेवफाई के चर्चे। किसी सिरफिरे आशिक ने दस के नोट पर ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ लिखा और फिर पोस्ट सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसके बाद तो इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी।

नोट नाम लिखने की लोगों की पुरानी आदत है हम में से अक्सर कोई ना कोई दस रुपये के नोट पर नाम लिख देता है, लेकिन अब इसी आदत की वजह से एक नोट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिस पर लिखा है सोनम गुप्ता बेवफा है।

सोशल मीडिया पर इस बारे में खूब बाते हो रही हैं वहीं किसी ने सोनम गुप्ता का जवाब भी शेयर किया। हालांकि इनमें से कुछ संदेशों के फोटोशॉप होने की भी संभावना है।

नोटबंदी के साथ-साथ पिछले पूरे हफ्ते में सोशल मीडिया में भी सिर्फ इसी मुद्दे पर बात की है, और बाकी किसी भी टॉपिक पर चर्चा लगभग नहीं के बराबर रही है।

नोटबंदी की  इसी दिक्कत से जुड़ी समस्याओं के बीच सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस मुद्दे ने लोगों को थोड़ा हंसाया, और सोशल मीडिया यूर्जस को दिल बहलाने के लिए एक मुद्दा मिल गया सोनम गुप्ता की बेवफाई का।

https://twitter.com/kushagraasthana/status/798072100833533952

Previous articleजापान के फुकुओका शहर में सड़क के गड्ढे को एक सप्ताह में पहले जैसा बनाकर दिखाया
Next articleसुषमा स्वराज की किडनी फेल, एम्स में भर्ती, बोलीं- भगवान कृष्णा मुझे आशीर्वाद देंगे