क्यों नहीं थम रहा राधे माँ पर विवाद ?

0

राधे माँ पर पिछले तिन-चार दिनों से हो रहा विवाद ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. यही कारण है कि दहेज प्रताड़ना और अश्लीलता फैलाने को लेकर राधे माँ पर उठ रहे सवालों के बाद पहली बार राधे मां औरंगाबाद में शुक्रवार को मीडिया के सामने आईं। साथ ही राधे माँ द्वारा दी जाने वाली आशीर्वाद का स्टाइल भी विवादस्पद है.

शुक्रवार देर रात जब मीडिया ने राधे मां से आरोपों के बारे में पूछा तो उन्होंने बस इतना कहा- “मेरा इंसाफ ऊपरवाला करेगा।”

नांदेड के लिए रवाना हो रही राधे मां से मीडिया ने जैसे ही सवालों का सिलसिला शुरू किया, वे बेहोश होकर गिर पड़ीं। इसके बाद एक भक्त ने गोद में उठाकर उन्हें कार में बैठाया। खुद को देवी बताने वाली राधे मां मिडॉज रिजॉर्ट में रुकी थीं।

दरअसल राधे मां पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक सिख परिवार में जन्मीं। उनकी शादी पंजाब के ही रहने वाले बिजनेसमैन सरदार मोहन सिंह से हुई। शादी के बाद एक महंत से राधे मां की मुलाक़ात हुई। इसके बाद ही उन्होंने आध्यात्मिक जीवन अपना लिया। कुछ समय बाद वे मुंबई आ गईं और राधे मां के नाम से मशहूर हो गईं। राधे मां खुद को देवी का अवतार मानती हैं।

ज्ञात हो की राधे मां पर एक महिला को उसके पति और ससुरालवालों से दहेज के लिए प्रताड़ित करवाने का आरोप लगा है। मुंबई की बोरीवली पुलिस ने इस मामले में राधे मां समेत 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। केस दर्ज कराने वाली महिला का आरोप है कि शादी के वक्त उसके माता पिता ने करोड़ों रुपए की ज्वेलरी दी थी। लेकिन राधे मां ने उसके सास-ससुर से कहा कि वह उस पर और दहेज लाने का दबाव डाले। इसके बाद उसे प्रताड़ित किया गया।

इसके साथ साथ राधे मां की मिनी स्कर्ट पहनी तस्वीरें सामने आने के बाद मुंबई की एक वकील फाल्गुनी ब्रह्मभट‌्ट ने एक और केस दर्ज कराया है। वकील ने अपनी शिकायत में कहा है कि राधे मां धर्म के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रही हैं।

उनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर भी राधे माँ की ये मिनी स्कर्ट वाली फोटो अपलोड है जिसे देखा जा सकता है. इसे देखते हुए मुंबई पुलिस ने राधे माँ से पुरे दो घंटे तक पूछताछ की साथ ही मुंबई पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया की उनके पास से कोई भी आपतिजनक चीज़े नहीं मिली है जिस से कि उन्हें हिरासत में लिया जाय. इस से पहले ये भी बताया जा रहा था कि राधे माँ विदेश फरार होने वाली हैं. इस बीच राधे माँ से पूछताछ के दौरान माँ के भक्तों का ताँता लग गया और बाहर देर रत तक भक्तों ने पुलिस की पूछताछ के दौरान नारेबाजी भी की.

 

Picture courtesy:

www.radhemaa.com

www.facebook.com/Param Shradhey Shri Radhe Maa

Previous articleFour women killed in Jharkhand for practicing witchcraft
Next articleI was not consulted on the appointment of Bihar’s governor: Nitish Kumar