मुख्यमंत्री के तौर पर पंजाब में केजरीवाल हैं 72 % लोगों की पसंद, ‘आप’ को 50 % लोगों का समर्थन

11

वृहस्पतिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब के मुक्तसर में एक बड़ी जनसभा को सम्बोधित किया।

पिछले साल दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने के बाद पंजाब का यह उनका पहला दौरा था!

2014 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिलने वाली चारों सीटें पंजाब से आई थीं । पार्टी को यह आशा है कि 2017 के चुनाव में भी पंजाब के वोटर उन्हें जीत दिलाएंगे।

निमो पोल सर्वे एजेंसी और जनता का रिपोर्टर ने मिलकर पंजाब और दिल्ली के 3000 लोगों से इस मामले पर उनकी राय पूछी ।

कई अटकलों के अनुसार ये कहा जारहा है कि पंजाब में जीत के बाद केजरीवाल दिल्ली छोड़ कर पंजाब में सत्ता का कमान संभाल सकते हैं ।

लेकिन हमारे द्वारा पूछे गए अधिकतर दिल्ली वासियों का कहना था के वो केजरीवाल के काम से खुश हैं और वो नहीं चाहेंगे कि आम आदमी पार्टी के संयोजक पंजाब जाएँ।

वहीँ पंजाब के अधिकांश लोग केजरीवाल को अपने राज्य में मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं।

साफ़ है दिल्ली से ज्यादा पंजाब के लोग अरविन्द केजरीवाल को मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं

  • दिल्ली के 60 फीसदी लोगों ने कहा दिल्ली नहीं छोड़े केजरीवाल
  •  पंजाब के 72 फीसदी लोग चाहते हैं कि दिल्ली छोड़कर पंजाब के मुख्यमंत्री बने केजरीवाल
  • पंजाब में किसकी सरकार: आप पार्टी को 50 फीसदी, कांग्रेस को 28 फीसदी, अकाली दल गठबंधन को 22 फीसदी लोगों का समर्थन
  • अमरिंदर के गढ़ पटियाला में केजरीवाल को चुनौती
  • फतेहगढ़ साहेब और जलंधर में कांग्रेस और आप के बीच कड़ी टक्कर
  • 40 फीसदी अकाली दल वोटर भी केजरीवाल को पंजाब का मुख्यमंत्री चाहते हैं
  •  35 फीसदी कांग्रेसी वोटरों का मुख्यमंत्री पद के लिए केजरीवाल को समर्थन

 

पंजाब के लोगों से पूछे गये सवालों के आधार पर ये दिलचस्प आकडे भी सामने आये हैं.

  •  पंजाब में आम आदमी पार्टी को 50% लोगों का समर्थन मिला है जबकि अरविन्द केजरीवाल  को 72% वोट मिलते दिख रहे हैं. यानि केजरीवाल अपनी पार्टी से 22% ज्यादा पोपुलर हैं.
  •  केजरीवाल सबसे पोपुलर रूपनगर डिस्ट्रिक्ट में दिखे जहाँ 88% लोग उन्हें मुख्यमंत्री चाहते हैं जबकि अमरिंदर सिंह के गढ़ पटियाला में केजरीवाल सबसे कम पोपुलर दिखे जहाँ 47% लोग उन्हें मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं
  •  फतेहगढ़ साहेब और जलंधर डिस्ट्रिक्ट में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर नजर आ रही है. फतेगढ़ साहेब में दोनों को 37.5% और जालंधर में दोनों को 38.3% वोटरों का समर्थन दिख रहा है.
  •  अगर केजरीवाल मुख्यमंत्री बनते हैं तो 40% अकाली वोटर आम आदमी पार्टी को वोट देंगे
  •  केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाने के लिए 35% कांग्रेसी वोटर भी आम आदमी पार्टी को वोट देने को तैयार हैं.

निमो-जनता का रिपोर्टर सर्वे में कुल 3000 लोगों की राय ली गयी है जिनमे से 2000 लोग पंजाब के वोटर हैं और 1000 दिल्ली के वोटर हैं. पंजाब के लोगों से सिर्फ पंजाब सम्बंधित और दिल्ली के लोगों से सिर्फ दिल्ली से सम्बंधित प्रश्न पूछे गये थे.

 

Previous articleजब मैं तुम्हारे ताऊजी मोदी से नहीं डरा तो तुम से क्या डरूंगा: केजरीवाल
Next articleIndian judiciary must be judicious, not frivolous