इस बार जांच में मैगी ‘शुद्ध’ निकली

0

नेस्ले इंडिया ने बुधवार को कहा कि बंबई उच्च न्यायालय ने मैगी नूडल्स को जो जांच करवाने के लिए कहा था, वह मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं में पूरी हो चुकी है और उत्पाद को इसी महीने बाजार में पुन: लाने की तैयारी जोरों पर है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा है, “बंबई उच्च न्यायालय ने नव निर्मित मैगी नूडल्स की जांच के लिए जिन जांचों का आदेश दिया था, उसे सभी तीनों प्रयोगशालाओं (नेशनल एक्रीडिएशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग कैलिबरेशन लेबोरेटरीज) में पूरा कर लिया गया है और उसके परिणाम आ चुके हैं।”

कंपनी ने अपने बयान में कहा है, “मैगी नूडल्स मसाला के सभी नमूने जांच में सफल रहे हैं और उसमें सीसा (लेड) की मात्रा तय सीमा से कम पाई गई है।”

बयान के मुताबिक, “हम मैगी नूडल्स मसाला को इसी महीने बाजार में फिर से लाने की हर संभव कोशिश करेंगे। हम उन राज्यों में भी काम करेंगे, जहां मंजूरी लेने की जरूरत है या विशिष्ट निर्देश की आवश्यकता है।”

कंपनी ने कहा कि वर्तमान में मैगी का उत्पादन कर्नाटक के नानजंगुड, पंजाब के मोगा और गोवा के बिचोलिम हो रहा है, जबकि हिमाचल प्रदेश के ताहलिवाल और उत्तराखंड के पंतनगर में भी इसके उत्पादन के लिए राज्य सरकार से बातचीत जारी है।

Previous articleAssam Police to take custody of Bodo militant held in Kerala
Next articlePatna HC acquits eight in fake encounter case