छत्तीसगढ़ में सरकारी अधिकारी ने किया तिरगें का अपमान, वीडियो हुआ वायरल

0

एक सरकारी अधिकारी की लापरवाही की हद का वीडियो सामने आया है, जहां अधिकारी ने परेड को मजाक बनाकर रख दिया।

जांजगीर-चांपा जिले में गणतंत्र दिवस के रिहर्सल कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को परेड की सलामी लेनी थी लेकिन डीईओ साहब राष्ट्रध्वज के सम्मान का मजाक बनाते हुए राष्ट्रगान के दौरान अपने फोन में व्यस्त रहे और सलामी एक पुलिस जवान को लेनी पड़ी।

उच्च पद पर बैठे इस सरकारी अफसर की ये लापरवाही ना सिर्फ उसके पद की गरिमा के साथ खिलवाड़ है बल्कि राष्ट्रध्वज का भी अपमान है।

(वीडियो सौजन्य से: न्यूज 18 हिन्दी)

Previous articlePM Modi has 4th & 7th Std pass as his PAs
Next articlePost-Rohith, tales emerge of discrimination against dalit students