हिमाचल में बारिश और बर्फबारी से तापमान में गिरावट

0

हिमाचल प्रदेश में शिमला और मनाली जैसे पर्यटन स्थलों पर सोमवार को बारिश हुई, जिसके कारण राज्य के कई हिस्सों में तापमान कई डिग्री तक नीचे चला गया।

मौसम विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, शिमला के कुफरी और नरकंडा जैसे कस्बों में भी सुबह से बारिश हो रही है।

अधिकारी ने कहा, “लाहौल एवं स्पीति, चंबा, कुल्लू और किन्नौर जिलों में बर्फबारी हो रही है।”

मनाली में भी बारिश हो रही है और यहां से करीब 52 किलोमीटर दूर रोहतांग पास क्षेत्र पूरा तरह से बर्फ से ढका है।

राज्य के लाहौल और स्पीति जिले के जिला मुख्यालय केलांग में तीन सेंटीमीटर की बर्फबारी दर्ज की गई है।

शिमला का तापमान रविवार को 10.5 डिग्री सेल्सियस था, जो सोमवार को गिरकर 5.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। केलांग का तापमान 2.1 डिग्री, कल्पा का 4.5 डिग्री, मनाली का चार डिग्री और धर्मशाला का 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग का कहना है कि कुल्लू, चंबा, किन्नौर तथा लाहौल एवं स्पीति जिलों में मंगलवार तक अधिक बर्फबारी होने के आसार हैं।

Previous article3 youth killed in Jammu-Srinagar highway accident
Next articleLandslides force closure of Jammu-Srinagar highway