जसलीन कौर मामला: दिल्ली में एक महिला थाने से 100 मीटर की दूरी पर भी सुरक्षित नहीं है

3

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालिवाल ने उस ‘बहादुर लड़की’ से मिलने की इच्छा जताई है जिनके साथ रविवार तकरीबन 8 बजे एक लड़के ने छेड़कानी की और तरह तरह के अपशब्दों से उस लड़की पर कमेंट किया।

फेसबुक पर एक लड़की जसलीन कौर ने एक पोस्ट रविवार को किया जिसे खबर लिखे जाने तक 21 हजार से ज्यादा लोगों ने शेयर किया है। इस पोस्ट में जसलीन ने लिखा है कि रविवार करीब 8 बजे तिलक नगर, अग्रवाल के पास खड़ी थी, “तभी एक सिल्वर कलर की रोयल इनफिल्ड- जिसका नंबर DL 4S CE 3623 है आया और मेरे उपर तरह-तरह के गलत कमेंट करने लगा, और जब मैंने कहा कि मैं तुम्हारा फोटो खींच रहा हूं और मैं इसकी शिकायत करूंगा तो वो(लड़का) कहने लगा, ‘ जो कर सकती है कर ले, पहले शिकायत करके तो दिखा, फिर देखियो क्या करता हूं मैं’।”

साथ ही जसलीन ने कहा कि वहां पर खड़े लोगों में से किसी ने भी उसे कुछ कहने की हिम्मत नहीं दिखाई और “मुझे खुद ही उसका सामना करना परा। और फिर मैंने तिलक नगर थाना जाकर उस लड़के के फोटो और गाड़ी नंबर के साथ शिकायत दर्ज कराई।

गौरतलब है कि जहां यह घटना हुई वहां से सौ मीटर की दूरी पर ही पुलिस चौकी है। अतः सवाल यह उठता है कि अगर सौ मीटर की दूरी पर किसी के साथ ऐसी छेड़खानी हो जाती है और पुलिस उसे सुरक्षा नहीं दे पाती है तो पिर जो घटना इससे दूर होते होंगे उसे सुरक्षा कैसे मिलती होगी, यह सोचनीय है ?

इस सन्दर्भ में स्वाति मालिवाल ने कहा कि ‘ मैं जसलीन से मिलने की कोशिश कर रही हूं, लेकिन उससे सम्पर्क नहीं हो पा रहा है।’

Previous articleNow 25 percent quota for children from economically weaker sections in all Delhi playschools
Next articleRs 2.5 crore worth Lamborghini destroyed by fire in Delhi