आधुनिक लौह पुरुष बनना चाहते हैं हार्दिक पटेल

1

आरक्षण की आंच थमने का नाम नहीं ले रहा है और इसके लिए गुजरात में पाटीदार और पटेल कम्युनिटी के लिए आरक्षण की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन की अगुआई करने वाले 22 साल के हार्दिक पटेल ने कहा है कि वे आधुनिक सरदार पटेल बनना चाहते हैं।

एक न्यूज चैनल से बातचीत में हार्दिक पटेल ने कहा, ”मुझे अच्छा लगता है, जब लोग मुझे सरदार हार्दिक कहते हैं। मैं आधुनिक पटेल बनना चाहता हूं। कोई पाखंडी नहीं।”  हार्दिक पटेल ने यह भी कहा कि उनके आंदोलन को 27 करोड़ गुर्जरों का समर्थन है।

इसके साथ साथ पीएम नरेंद्र मोदी के सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची मूर्ति बनवाने की योजना पर कटाक्ष करते हुए हार्दिक ने कहा, ”मैं असली वाला बनना चाहता हूं। कोई स्टैचू नहीं।”

पटेल ने कहा कि मोदी का गुजरात मॉडल गरीबों के लिए फेल रहा है।

हार्दिक ने कहा, ” जो लोग अमीर थे, वे और अमीर होते जा रहे हैं और गरीब और ज्यादा गरीब। मैंने कोई गुजरात मॉडल नहीं देखा।”

इतना ही नहीं पीएम के बाद दिल्ली के सीएम केजरीवाल की आलोचना करते हुए हार्दिक ने कहा, ”अरविंद केजरीवाल ने बड़ी बातें की, लेकिन वे बदलाव लाने में नाकाम नजर आए। वह दिल्ली के सीएम के तौर पर फेल रहे हैं।”

Previous articleBharti Airtel and Idea hike data usage charge by upto 40 percent for postpaid users
Next articleएनडीए का महामंथन आज, सीटों के झगड़े को सुलझाएंगे अमित शाह