शिल्पा शिंदे की पर्दे पर वापसी,अब ऋषि कपूर के साथ ठुमके लगाएंगी अंगूरी भाभी

0

भाभी जी घर पे हैं कि अंगूरी भाभी यानि शिल्पा शिंदे एक नए बदलाव के रूप में दर्शकों के सामने आने वाली हैं।
शिल्पा अब एक फिल्म में आइटम डांस करने जा रही है।

शिल्पा शिंदे फिल्म ’पटेल की पंजाबी शादी’ में ऋषि कपूर के साथ एक आइटम नंबर कर रही हैं।
इस फिल्म में शिल्पा शिंदे का एक छोटा-सा किरदार है। ये गाना जल्द ही मुंबई में लॉन्च किया जाएगा।

शिल्पा शिंदे के आइटम नंबर को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है और इसे आवाज दी है ’बेबी डॉल’ फेम कनिका कपूर ने।
यह फिल्म एक फैमिली ड्रामा है, जिसमें कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगाया गया है। यह पहला मौका है जब ऋषि कपूर और परेश रावल किसी फिल्म में एक साथ नजर आएंगे।

Previous articleExhibition recalls horrors of civil war in Sri Lanka
Next articleHC allows women’s entry in Haji Ali dargah