बॉलिवुड का ये सुपरस्टार ओलंपिक में जाने वाले हर भारतीय एथलीट को देगा 1 लाख रुपए

0

भारत की तरफ से रियो ओलंपिक 2016 के लिए गुडविल एम्बैसडर बनाए गए बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान ने रियो ओलंपिक जाने वाले प्रत्येक एथलीट की हौसला अफज़ाई के लिए एक लाख एक हज़ार रुपए का चैक देने की घोषणा की है।

सलमान ने ट्वीट के ज़रिए कहा ‘मैं रियो जाने वाले प्रत्येक भारतीय एथलीट को प्रोत्साहन के रूप में एक लाख एक हजार रुपये का चेक दूंगा। सरकार खेलों में काफी सहयोग कर रही है। हम सभी को भी अपने देश के खेलों को बढ़ावा देने के लिए कुछ न कुछ योगदान जरूर देना चाहिए।

बॉलीवुड के दबंग सलमान ने ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट फाउंडेशन की देश के खेलों और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन में उठाए गए कदम की भी सराहना की। इसके अलावा उन्होंने एडलवीस और जियो जैसी कई कंपनियों के स्पोर्ट्स में योगदान को भी सराहा।

बता दें कि इससे पहले यशराज फिल्म्स ने रियो में स्वर्ण पदक जीतने वाले एथलीट को 10 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की थी।

 

Previous articleSachin Tendulkar adopts village in Osmanabad under Sansad Adarsh Gram Yojna
Next articleACB conducts raids at DCW office after allegations of nepotism in recruitment