प्रेग्नेंसी के लिए चर्चा में रहने वाली करीना कपूर खान ने हाल ही में प्रेंगनेंसी टेस्ट कार्ड ‘प्रेगा न्यूज’ के विज्ञापन के लिए करार किया है।
करीना ने मैनकाइंड फार्मा कंपनी के प्रेगा न्यूज से जुड़ने के बारे में कहा, “मैनकाइंड जैसी अग्रणी कंपनी का हिस्सा बनना एक शानदार अनुभव है,मुझे प्रेगा न्यूज परिवार की सदस्य बनने पर गर्व है, जो दशकों से लोगों की सेवा कर रही है”
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान प्रेंग्नेंसी के बाद भी काम को लेकर लगातार एक्टिव रहती हैं, पिछले दिनों मुंबई में चल रहे लैक्मे फैशन वीक में अनोखे अंदाज में नजर आईं थी। इस दौरान भी उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर कुछ दिल छू लेने वाली बातें कही थीं।
करीना कपूर ने कहा था, यह कोई एक नहीं है.हम दो हैं। यह बेहद खास लम्हा है। यह इतिहास में दर्ज रहेगा। मैं यह चाहती हूं कि इस पल का आनंद हर कोई उठाए। यह पूछने पर कि क्या वॉक के दौरान बेबी ने उन्हें किक किया, उन्होंने कहा- मैं इतनी घबराई हुई थी करीना प्रेगनेंसी को खूब इंजॉय कर रही है।
#PregaNews is proud to welcome Kareena Kapoor Khan as our brand ambassador. pic.twitter.com/vasaCEl99B
— Prega News (@PregaNews) September 14, 2016