बेबी बंप के साथ करीना कपूर ने लैक्मे फैशन वीक में किया रैंप वॉक, हुईं भावुक

0

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान प्रेंग्नेंसी के बाद मुंबई में चल रहे लैक्मे फैशन वीक में अनोखे अंदाज में नजर आईं। करीना प्रेगनेंसी को खूब इंजॉय कर रही है। और सब्यसाची के लिए उन्होंने रैंपवॉक किया।

करीना के लिए इस बार रैंप पर वॉक करना एक बेहद ‘खास’ अनुभव रहा, क्योंकि इस बार वह सिर्फ अपने अंदाज के साथ नहीं बल्कि अपने ‘बेबी बंप’ के साथ वॉक कर रही थीं।

photo courtesy: indian express

एनडीटीवी की खबर के अनुसार, करीना ने भावुक होते हुए कहा कि यह वॉक उनके लिए यादगार रहेगी क्योंकि पहली बार उन्होंने अपने होने वाले बच्चे के साथ रैंप पर वॉक किया। जब करीना से पूछा गया कि क्या रैंप वॉक के दौरान गर्भ में से बच्चे ने लात मारी? तो करीना ने हंसते हुए कहा, ‘‘मैं इतनी घबराई हुई थी कि मुझे पता ही नहीं लगा कि ऐसा हुआ या नहीं।’’

करीना ने कहा, ‘‘यह कोई एक नहीं है, हम दो हैं. यह बेहद खास लम्हा है. मैंने पहले कभी सब्यसाची के लिए रैंप वॉक नहीं किया है। हम एकसाथ फिल्म नहीं कर सके लेकिन यह लम्हा बेहद खास है।’’ करीना ने शो के बाद कहा, ‘‘यह इतिहास में दर्ज रहेगा। मैं इस समय वाकई बेहद भावुक हूं. यह चाहती हूं कि इस क्षण का आनंद हर कोई उठाए।’’

पूरी फिल्म इंडस्ट्री इस बात को लेकर करीना की तारीफ कर रही है कि उन्होंने अपनी गर्भावस्था को अपने काम के बीच में नहीं आने दिया। करीना ने कहा कि वह कभी भी कैमरे से दूर नहीं जाएंगी।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने हमेशा कहा है कि मैं अपनी मौत तक काम करती रहूंगी. मेरा काम मेरा जुनून है और जब तक मैं काम कर रही हूं, मुझे खुशी मिल रही है और यह आनंद मेरे चेहरे पर झलकता है. मैं अपना काम जारी रखने वाली हूं।’’

Previous articleFormer hockey captains gathered at Jantar Mantar to demand the long due Bharat Ratna for Dhyan Chand
Next articleMewat murder and rape case: Four youths arrested