टाइगर श्रॉफ और जैकलिन फर्नांडीज अभिनीत फिल्म Flying Jatt 25 अगस्त को सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है। और फिल्म के निर्माता इसे हिट कराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहें हैं।
फिल्म को प्रमोट करने के लिए निर्माताओं ने एक नया हैश टैग #BeatPeBootyChallenge ट्रेंड चला दिया हैं जो सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो रहा है।अबकी बार ये चैलेंज आया हुमा कुरैशी के हिस्से में चैलेन्ज Accept करते हुए हुमा ने इंस्टाग्राम पर एक विडियो पोस्ट किया है।