धूम 4 में अभिषेक बच्चन को रिप्लेस करने पर पढ़िए, क्या कहा रणवीर सिंह ने

0

धूम सीरिज़ 4 को लेकर बॉलीवुड में पहले से ही धूम मची हुई है। अब धूम की अगली कड़ी यानी कि धूम 4 को लेकर बड़ी खबर आ रही थी। इस बार धूम 4 में अभिषेक नहीं, बल्कि एक नया चेहरा आपको दिखाई दे सकता है। ताजा खबरों की मानें तो यशराज फिल्म्स ने धूम 4 में कास्ट की पूरी फेर बदल कर दी है।

धूम की पिछली तीन सीरीज़ में अभिषेक और उदय चोपड़ा को देखा लेकिन इस बार दोनों की हो गई है फिल्म से छुट्टी सुनने में आया है कि अभिषेक बच्चन को बॉलीवुड के बाजीराव यानी कि रणवीर सिंह कर रहें हैं रिप्लेस|

कल, एक लॉन्च इवेंट पर रणवीर से भी यह सवाल किया गया, पहले तो रणवीर ने इस सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया मगर बार बार पूछने पर उन्होंने कहा, “आज हम सिर्फ ब्लॉकबस्टर की बात करेंगे और वो है यह फिल्म!”

हालाँकि, इस बारें में अब तक आदित्य चोपड़ा ने कोई ऑफिशियल एनाउंसमेंट नहीं किया है।लेकिन रणवीर के जवाबों से तो यही लगता है कि ये रोल वो ही करने वाले हैं।

जब इस बारे में अभिषेक से पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारें में कुछ नहीं पता|

 

 

 

Previous articleRajiv Gandhi remembered on 72nd birth anniversary
Next articleMobile telephone services restored in Kashmir Valley