अलका लाम्बा
वाह री “मोदी की पुलिस”, कह रही है की मैंने उन्हें उनकी ड्यूटी करने से रोका, यानि मेरी सुरक्षा करने आये 6पुलिस वालों को मैंने ही अपने ऊपर होने वाले हमले को रोकने से रोका??
क्यों अपनी नाकामी को मुझ पर थोप रहे हो?? शर्म करो, तुम्हारे 6-6 के होते हुये भी एक महिला पर हमला हो जाता है…
अब तो पुलिस के होने ना होने से दिल्ली की महिलाओं को फर्क ही नहीं पड़ता, यहाँ पुलिस नहीं होती है वहाँ पर भी महिलाओं पर हमला होता है और जहाँ होती है वहाँ पर भी महिला पर हमला।
एक महिला पर हमला और उसी पर ही FIR भी ?? और हमलावार BJP के नेता के खिलाफ अब तक एक भी FIR या कार्यवाही क्यों नहीं??
तभी तो कहते हैं की यह दिल्ली की नहीं “मोदी की पुलिस” है। बहुत हुआ महिला पर वार अब की बार “मोदी की पुलिस” की मार!!
जय हिन्द!
The author is an Aam Aadmi Party’s MLA from Chandni Chowk. A version of this blog first appeared on Alka Lamba’s Facebook page.
NOTE: Views expressed are the author’s own. Janta Ka Reporter does not endorse any of the views, facts, incidents mentioned in this piece.