सोमवार को भारत द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक की तारीफ करते हुए अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से अपील की थी कि पाकिस्तान के उन दावों को गलत साबित करें की भारतीय सेना ने कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं किया।
केजरीवाल की इस बात पर अब बीजेपी ने वार किया है। बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि ‘क्या अरविंद केजरीवाल सेना की कार्रवाई पर भरोसा करते हैं, अगर हां तो वे पाकिस्तान के झूठे प्रोपेगेंडा पर भरोसा क्यों कर रहे हैं।’
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ‘केजरीवाल जी ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत की बात कर सेना की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं। संकट के समय देश एक स्वर में बोलता है, राजनीति अपनी जगह है, पाकिस्तान की बात पर एक सीएम सबूत मांग रहे हैं। आज केजरीवाल पाकिस्तान के अखबार की हेडलाइन हैं। उनकी बात से पाकिस्तान को भारत पर सवाल उठाने का मौका मिल रहा है।’
गौरतलब है कि एक वीडियो संदेश में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से अपील की थी कि पाकिस्तान के उन दावों को गलत साबित करें की भारतीय सेना ने कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं किया। और पाकिस्तानी मीडिया ने केजरीवाल के इस वीडियो को भुनाते हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े किए। पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सर्जिकल स्ट्राइक पर उठाए सवाल’ शीर्षक से खबर लगाई ।
New Delhi CM questions authenticity of India’s ‘surgical strikes’ in Pakistan: Arvind Kejri… https://t.co/u6civ73Hof – Express Tribune
— Pakistan News (@Pakistannews) October 3, 2016