करीना कपूर अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से इन दिनों चर्चा में बनीं हुई हैं, करीना का स्टाइल प्रेग्नेंसी में भी गज़ब का लुक दे रहा है, हाल ही में एक ब्रांड के लिए करीना कपूर ने फोटोशूट करवाया जिसमे करीना काफी खूबसूरत लग रही हैं।
Photo courtesy: indian expressकरीना प्रेगनेंसी के दौरान अपने काम को लेकर हैं काफी एक्टिव आए दिन करीना किसी ना किसी इवेंट में नज़र आती रहती हैं, इस्से पहले करीना ने बेबी बम्प के साथ लेक्मे फैशन वीक रैम्प पर चल कर अपने अनुभव के बारे में बताया था
आपको बता दें कि करीना और सैफ अली खान अपने इस बच्चे का स्वागत दिसम्बर में करने वालें हैं| हालाँकि, करीना ने अपनी प्रेगनेंसी की ख़बरों को बॉलीवुड बाज़ार में बढ़ते हुए देखा और अपनी नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा था कि “यह कोई बीमारी नहीं है।” और प्रेगनेंसी के चलते भी वों काम करेंगी, वों जल्द ही रेहा कपूर की फिल्म वीरे दी वेडिंग की शूटिंग शुरू करने वालीं हैं|
Photo courtesy: indian express Photo courtesy: indian express