नवजोत सिध्दू की ‘आवाज-ए-पंजाब’ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक बी टीम-‘AAP’

0

आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को नवजोत सिंह सिद्धू पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि उनकी पार्टी ‘ आवाज़-ए- पंजाब ‘ आरएसएस की ‘ बी टीम ‘है, और कहा कि बादल परिवार पर हमला , एक मोड़ के रूप में था उनका असली लक्ष्य दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल थे।

भाषा की खबर के अनुसार, आम आदमी पार्टी के पंजाब के सह- प्रभारी एवं दिल्ली के विधायक जरनैल सिंह ने यह भी कहा कि नई पार्टी के गठन से  क्रिकेटर से नेता बने आखिरकार स्वीकार कर लिया है कि वह मुख्यमंत्री पद के लिए महत्वकांक्षाा रखते थे।
” नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके ये साफ कर दिया हैं, हम शुरू से ही उनके बारे में संदेह था । उन्होंने कहा कि वो पहले चाहते थे कि भाजपा अकेले चुनाव लड़ने दे, लेकिन जब यह संभव नहीं हुआ,तब वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आशीर्वाद से अलग हो गए

Previous articleUN condemns latest missile launches by North Korea
Next articleArvind Kejriwal escapes unhurt as car meets minor accident