प्रियंका चोपड़ा अमेरिकी शो ‘क्वांटिको’ के दूसरे सीजन में व्यस्त हैं। और सबकों हर जानकारी के बारे में अपडेट भी रखती हैं। लेकिन इसके साथ ही एक खबर मिल रही है कि प्रियंका अब अमेरिका में शिफ्ट होने के बारे में सोच रहीं है।
कहा जा रहा है कि प्रियंका के ‘ क्वांटिकों ‘ को अगर अच्छा रिस्पांस मिलता हैं तो वो लॉस एंजलिस में शिफ्ट हो जाएंगी
इस बात ने तब और सबको चौंका दिया जब एक टैबलायड की रिर्पोट्स से खबर मिली की प्रियंका अगले पांच सालों में लॉस एंजलिस शिफ्ट हो सकती हैं अगर उनका हॉलिवुड में सब ठीक चलता है तो।
मीडिया रिर्पोट्स के अनुसार प्रियंका को बहुत सारी बॉलिवुड फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं लेकिन प्रियंका ने अभी तक कोई भी फिल्म साईन नहीं की है।
लेकिन इन सब अफवाहों को अब प्रियंका ने रोक दिया है। और ट्वीट करते हुए खबरों का खंडन किया है।
I really wake up to such amusing news sometimes.i am filming Quantico in nyc my home is mumbai. No LA in the pic! https://t.co/34dcQPcm9E
— PRIYANKA (@priyankachopra) August 30, 2016
प्रियंका ने टि्वटर पर लिखा है, ”मैंने इस तरह की खबर पढ़ कर अपना दिन शुरु किया है। मैं न्यूयॉर्क में क्वांटिको की शूटिंग कर रही हूं। लॉस एंजिल्स में बसने की कोई योजना नहीं है”