अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन ने अपनी आने वाली रोमांटिक फिल्म ‘राब्ता’ की शूटिंग पूरी कर ली है। ‘दिलवाले’ की 26 वर्षीय अभिनेत्री ने फिल्म के कलाकार और निर्माण टीम के सदस्यों के साथ ली गयी एक समूह फोटो ट्वीटर पर साझा की है।
And its a wrap!!! ???????? #Raabta Hectic..but wat a kickass last schedule! Wooohhhoooo @itsSSR #Dinoo #Maddock pic.twitter.com/6xs2ytQwuj
— Kriti Sanon (@kritisanon) August 17, 2016
उन्होंने लिखा है कि ‘राब्ता’ की शूटिंग पूरी हो गयी है।
‘राब्ता’ से निर्माता दिनेश विजन अपनी निर्देशकीय पारी की शुरूआत कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल 10 फरवरी को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी।