मै ये समझना चाहता हूं कि अकबर उद्दीन औवैसी ने क्या गलत कहा है? उसने बस इतना ही कहा ना कि जितना ये देश वीएचपी , बजरंग दल और मोदी का है, उतना ही मुसलमान का भी … ये बात तो अच्छी है ना. हां अकबर ओवैसी ने बहुत इज्जत के साथ संबोधन नहीं किया.
उसके कुछ नम्बर काट सकते हैं आप. मगर ये बात कम से कम इस बात से कहीं बेहतर है अगर वो ये बोल देते कि कि क्या आए दिन मुसलमानों पर हो रहे अत्याचारों की चलते उन्हे भारत छोड़ देना चाहिए?
#WATCH | Akbaruddin Owaisi demands ‘Muslims only’ votes; “Is Owaisi India’s modern-day Jinnah?” #OwaisiSpeaksLikeJinnah pic.twitter.com/khfsJZG3HT
— TIMES NOW (@TimesNow) July 3, 2017
अकबर उद्दीन औवैसी एक जमीन भी तैयार करते हैं, अपनी बात रखने से पहले . वो कहते हैं कि आए दिन मुसलमानों पर हमले हो रहे हैं गाय और हिंदुत्व के नाम पर . गलत तो नहीं कहा उसने . क्यों ? जुनैद , पहलू , अखलाक…ये तो सिर्फ चंद मिसालें है.
मैने अकबर उद्दीन औवैसी के उस बयान का कड़ा विरोध किया था जब उन्होने ये कहा था कि कुछ देर के लिए मुसलमानों को आजाद छोड़ दो , फिर देखना हम क्या करते हैं. इसके लिए उन्हे गिरफ्तार करना चाहिए था.
मगर अब …. अब तो वो देश का हुुिस्सा होने की बात कर रहे हैं ना?
मीडिया चैनल्स और आम इंसान से अपील है कि मुसलमानों को लेकर चल रहे संवाद को अपने पूर्वाग्रहों से ऊपर उठकर देखिए. ये देश के लिए अच्छा नहीं है. हम कितना खाईयां और पैदा करेंगे.
कितनी दरारें और पैदा करेंगे. मै जानता हूं कि ये भावना जब तक अधिकतर हिंदुओं मे नहीं आएगी, तब तक यही दीवानगी और वेहशत बनी रहेगी.
मैं तो “इनका” खेल समझ गया हूं.
न जाने आपकी आंखें कब खुलेंगी.
(Abhisar Sharma is a senior journalist and views expressed here are the author’s own. Janta Ka Reporter doesn’t necessarily endorse the views.)